डीएनए हिंदी: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर (Khatu shyam mandir) के कपाट खुलने की खबर सुनते ही सोमवार को भारी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचे. शाम सवा चार बजे बाबा के कपाट खुलते ही खाटू प्रेमियों की भीड़ ने मंदिर में प्रवेश किया. कुछ ही देर में भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई. इसबीच बाबा खाटू श्याम के भजन और किर्तन करने वाले कन्हैया मित्तल (Kanhiya Mittal ) भी मंदिर पहुंचे. उन्होंने भक्तों की भीड़ के बीच बाबा के दर्शन किए. हालांकि 85 दिन बाद बाबा के कपाट खुलने के बाद उहा पोह की स्थिती बनी रही.
मंदिर परिसर में लगी भक्तों की कतार
बाबा खाटू श्याम जी मंदिर के कपाट सोमवार शाम को खुलते ही भक्तों की भारी भीड़ पहुंच गई. मंदिर परिसर में पहले ही दिन 16 कतारे भक्तों से भर गई. मंदिर पहुंचे भक्तों ने बड़े ही आराम से बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन किए. इस दौरान किसी तरह की कोई धक्का मुक्की या व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए 1100 से भी ज्यादा पुलिस फोर्स का तैनात किया गया था. 85 दिन के लंबे अतराल बाद खुले बाबा के धाम पर जल्द ही मेले की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में भक्तों की मजमा लगना शुरू हो जाएगा. दिल्ली एनसीआर से लेकर देश और विदेशों से भी बाबा खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Ji) के भक्त राजस्थान सीकर (Rajasthan Sikar) जाने की तैयारी में जुट गए हैं.
85 दिनों तक बंद रहा है मंदिर
राजस्थान के सीकर में स्थित बाबा खाटू श्याम जी का मंदिर (Khatu Shyam Ji Temple) 13 नवंबर 2022 बंद किया गया था. इसकी वजह मंदिर और रास्तों का विस्तार करना था. मंदिर के विकास कार्यों में 85 दिन का समय लगा. इसमें मंदिर परिसर को बढ़ाने से लेकर रास्तों का चौड़ी करण किया गया, जिसे भक्त आसानी से बाबा के दर्शन कर सकेंगे. निशान लेकर पहुंचने वाले भक्तों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. मंदिर के कपाट खुलते ही भक्तों का ताता लगाना शुरू हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम जी के कपाट खुलते ही लगी भक्तों की लगी लंबी कतार, कन्हैया मित्तल ने किए दर्शन