डीएनए हिंदीः राजस्थान के सींकर स्थित खाटू श्याम मंदिर करीब तीन महीने बाद  फरवरी की पहले या दूसरे सप्ताह में खुलने जा रहा है. वहीं मंदिर में बाबा के दर्शन के नियम बदल गए हैं, इसलिए दर्शन पर जाने से पहले नियम  को भी समझना जरूरी होगा. क्योंकि मंदिर जब भी खुलेगा नियम पालन के बाद ही बाबा के दर्शन होंगे, वरना मंदिर पहुंचकर भी बिना दर्शन वापस आना पडे़गा.

बता दें कि पिछले साल 13 नवंबर 2022 से खाटू श्याम मंदिर का कपाट बंद चल रहा है और संभवतः इस माह मंदिर के कपाट आम लोगों के लिए और नहीं खुल पाएंगे.  अब जब मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुलेगा तो उन्हें कई नई व्यवस्था और नियमों का पालन करना होगा. नए नियम के अनुसार भक्त अब बिना ऑनलाइन बुकिंग के मंदिर मे दर्शन के नहीं जा सकते हैं, वहीं भक्तों के दर्शन के लिए उम्र के अनुसार भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं. मंदिर प्रशासन ने भगवान के दर्शन करने वालो के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. इससे कोरोना नियमों का पालन होगा और भीड़ होने से भी बचेगी. 

दर्शन के इन नियमों को जान लें

  1. एक मोबाइल नंबर से एक ही दर्शन बुक होंगे.
  2. श्री श्याम जी के दर्शन के लिए भक्तो को ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है.
  3. बिना पंजीकरण के दर्शन लाइन में प्रवेश नही मिलेगा.
  4. आधिकारिक वेबसाइट www.shrishyamdarshan.in पर दर्शन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
  5. रविवार, एकादशी, द्वादशी को आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शनों की व्यवस्था बंद रहेगी.
  6. इन उक्त दिवसों में बाबा श्याम के दर्शन श्री श्याम मंदिर कमेटी की अधिकृत वेबसाइट एवं यूट्यूब चैनल www.youtube.com/ShrishyamDarshan पर कर सकेंगे.
  7. बुकिंग दर्शन फार्म भरते समय अंकित मोबाइल नंबर एवं आधार कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है.
  8. अपने दर्शन समय की अवधी में ही पहुंचें
  9. प्रत्येक भक्तों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनना होगा वह  दूरी बनाए रखना होगा.
  10. यदि कोई व्यक्ति जुकाम खांसी या बुखार से पीड़ित है तो वह मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करेगामंदिर परिसर में घंटी बजाना, प्रसाद चढ़ाना, ध्वजा, फूल माला एवं इत्र लाना सख्त मना है 
  11. मंदिर परिसर में बिल दरवाजे अथवा अन्य किसी भी वस्तु को छूना सख्त मना है 
  12. मंदिर परिसर में रुकना सख्त मना है
  13. 10 साल से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी.

जानिए खाटू श्याम जी के दर्शन करने हेतु ऑनलाइन बुकिंग करने की प्रक्रिया
मंदिर जब खुलेगा तब भक्तों को इस तरह से आवेदन करना होगा-

  • सबसे पहले आप खाटू श्याम जी दर्शन की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
  • इसके बाद होम पेज मेंClick to Book Darshan वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा.
  • अब आपको इसमें पूछी गयी सारी जानकारी भरनी है.
  • जब आप इसमें पूछी सारी जानकारी भर दे तो इसके बाद Book Darshan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे.
  • इस तरह आपका आवेदन फ्रॉम भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
     

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
khatu Shyam mandir Door not open on makar sankranti New rule date for rajsthan sinkar mandir kab khulega
Short Title
खुलने वाला है खाटू श्याम मंदिर का कपाट? दर्शन के नए नियम भी जान लें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
khatu Shyam mandir: कल नहीं खुलेगा खाटू श्याम मंदिर, बाबा के दर्शन का करना होगा और इंताजर
Caption

khatu Shyam mandir: कल नहीं खुलेगा खाटू श्याम मंदिर, बाबा के दर्शन का करना होगा और इंताजर

Date updated
Date published
Home Title

खुलने वाला है खाटू श्याम मंदिर का कपाट? दर्शन के नए नियम भी जान लें