डीएनए हिंदी: Khatu Shyam Aarti Bhajan- खाटू श्याम को श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार के रूप में पूजा जाता है. राजस्थान के सीकर जिले में इसका भव्य मंदिर है, जहां हर साल विशेष पूजा और निशान चढ़ाया जाता है. फाल्गुन महीने में बहुत बड़ा मेला भी लगता है. इस मेले में खाटू श्याम के दर्शन के लिए दूर दराज से लोग आते हैं और सुबह से ही दर्शन की भीड़ जुट जाती है. 

यह भी पढ़ें- क्यों कहते हैं खाटू श्याम को शीश दानी, क्या है मंदिर का इतिहास

खाटू श्याम जी की आरती 

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।
तन केसरिया बागो, कुण्डल श्रवण पड़े॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावे, जय – जयकार करे॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम – श्याम उचरे॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥
श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्त – जन, मनवांछित फल पावे॥
॥ॐ जय श्री श्याम हरे…॥

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे॥

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे॥

खाटू श्याम की भजन लिस्ट लिरिक्स के साथ 


1- बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

बाबा का दरबार सुहाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हमने तो बड़े प्यार से कुटिया बनायीं है,
कुटिया में बाबा तेरी मूरत सजाई है ||
अच्छा हमें तुमको सजाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

रंग बिरंगे फूलो की लड़िया लगे प्यारी,
बालाजी तेरी सूरत हमे लागे बड़ी न्यारी |
अच्छा हमें तुझको मनाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हम तेरी राहों को पलकों से बुहारेंगे,
तुम ना आओगे तो बाबा तुम्हें पुकारेंगे |
अच्छा हमें तुझको बुलाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||

हम तेरी चोखट पे बाबा बिछ बिछ जायेंगे,
कहते है भक्त तेरी महिमा गाएँगे ||
अच्छा हमे रिश्ता निभाना लगता है,
भक्तों का तो दिल दीवाना लगता है ||


2- अगर श्याम तेरी किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

दर दर की ठोकर खाते सुदामा,
अगर श्याम होता ना तेरा ठिकाना |
जरा सोचो उनकी दशा कैसी होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

युगो तक अहिल्या पापिणी रहती,
शबरी की कुटिया भी वीरान रहती |
जो नरसी भी रोता और नानी भी ||

अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर तुम ना भरते दिनो की झोली,
ना मनती कभी उनके घर में दिवाली |
रोने को भी सोनू जगह ही ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर श्याम तेरी कृपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

अगर श्याम तेरी किरपा ना होती,
गरीबों को दुनिया जीने ना देती ||

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु का ये मंदिर 1 हजार साल पुराना है, कई भूंकपों के बाद भी नहीं हुआ कुछ

3- जिस दिन संवारे से बात नही होती
कट ता नही दिन रात नही होती
लगता नही है दिल श्याम के बिना…………..

हर पल बाबा जी की सूरत दिल में वसी रेहती है,
कब बाबा से होगा मिलन ये आस लगी रेहती है
संवारे से जब तक मुलाक़ात नही होती
कट ता नही दिन रात नही होती……….

जब तक भी दीदार न होता सांवरिया का हम को
कुछ भी अच्छा लगता नही है चैन न आये दिल को
दिल की हमारे शुरुवात नही होती
कट ता नही दिन रात नही होती…………
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
khatu shyam ji aarti hindi bhajan list with lyrics mp3 download khatu shyam mandir rajasthan
Short Title
खाटू श्याम जी की आरती, हिंदी लिरिक्स के साथ पढ़ें ये भजन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
khatu shyam hindi bhajan lyrics aarti timing
Date updated
Date published
Home Title

Khatu Shyam Aarti Bhajan: खाटू श्याम जी की आरती, हिंदी लिरिक्स के साथ पढ़ें ये भक्ति भरे भजन