Khatu Shyam Chalisa: राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर भक्त अपनी मुराद लेकर जाते हैं. खाटू श्याम जी के दरबार (Khatu Shyam Mandir) में भक्त अपनी अर्जी लगाते हैं और हारे के सहारे श्री खाटू श्याम भक्तों की इच्छा पूरी करते हैं. बता दें कि, बाबा खाटू श्याम बर्बरीक के अवतार हैं जिन्हें कलयुग में भगवान श्रीकृष्ण के अवतार के रूप में पूजा जाता है.
सच्चे दिल से बाबा की पूजा करने से सारे दुख, कष्ट दूर होते हैं. आप अपनी मनोकामना पूर्ण करने और खाटू श्याम जी (Khatu Shyam Baba) की कृपा पाने के लिए श्री खाटू श्याम जी का चालीसा (Khatu Shyam Chalisa) का पाठ कर सकते हैं. जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा से खाटू श्याम चालीसा का पाठ करता है उसके ऊपर श्याम बाबा की कृपा रहती है.
खाटू श्याम चालीसा
दोहा
श्री गुरु चरणन ध्यान धर, सुमीर सच्चिदानंद
श्याम चालीसा भजत हूँ, रच चौपाई छंदचौपाई
श्याम-श्याम भजि बारम्बारा
सहज ही हो भवसागर पारा,
इन सम देव न दूजा कोई
दिन दयालु न दाता होई ,
भीम पुत्र अहिलावती जाया
कही भीम का पौत्र कहलाया ,
यह सब कथा कही कल्पांतर
तनिक न मानो इसमें अंतर ,
बर्बरीक विष्णु अवतारा
भक्तन हेतु मनुज तन धारा ,
वसुदेव देवकी प्यारे
जसुमति मैया नंद दुलारे,
मधुसूदन गोपाल मुरारी
वृजकिशोर गोवर्धन धारी ,
सियाराम श्री हरि गोविंदा
दिनपाल श्री बाल मुकुंदा ,
दामोदर रणछोड़ बिहारी
नाथ द्वारकाधीश खरारी ,
राधावल्लभ रुक्मणी कंता
गोपी बल्लभ कंस हनंता ,
शुक्र उदय के साथ फिर बजेंगे शरनाई और ढोल, जुलाई में विवाह के लिए सिर्फ 8 शुभ मुहूर्त
मनमोहन चित चोर कहाए
माखन चोरि-चारि कर खाए,
मुरलीधर यदुपति घनश्यामा
कृष्ण पतित पावन अभिरामा ,
मायापति लक्ष्मीपति ईशा
पुरुषोत्तम केशव जगदीशा,
विश्वपति जय भुवन पसारा
दीनबंधु भक्तन रखवारा ,
प्रभु का भेद न कोई पाया
शेष महेश थके मुनिराया ,
नारद शारद ऋषि योगिंदर
श्याम-श्याम सब रटत निरंतर,
कवि कोदी करी कनन गिनंता
नाम अपार अथाह अनंता ,
हर सृष्टी हर सुग में भाई
ये अवतार भक्त सुखदाई ,
ह्रदय माही करि देखु विचारा
श्याम भजे तो हो निस्तारा ,
कौर पढ़ावत गणिका तारी
भीलनी की भक्ति बलिहारी ,
सती अहिल्या गौतम नारी
भई शापवश शिला दुलारी,
श्याम चरण रज चित लाई
पहुंची पति लोक में जाही ,
अजामिल अरु सदन कसाई
नाम प्रताप परम गति पाई ,
जाके श्याम नाम अधारा
सुख लहहि दुःख दूर हो सारा ,
श्याम सलोवन है अति सुंदर
मोर मुकुट सिर तन पीतांबर ,
गले बैजंती माल सुहाई
छवि अनूप भक्तन मान भाई ,
श्याम-श्याम सुमिरहु दिन-राती
श्याम दुपहरी कर परभाती ,
श्याम सारथी जिस रथ के
रोड़े दूर होए उस पथ के ,
श्याम भक्त न कही पर हारा
भीर परि तब श्याम पुकारा ,
रसना श्याम नाम रस पी ले
जी ले श्याम नाम के ही ले ,
संसारी सुख भोग मिलेगा
अंत श्याम सुख योग मिलेगा ,
श्याम प्रभु हैं तन के काले
मन के गोरे भोले-भाले ,
श्याम संत भक्तन हितकारी
रोग-दोष अध नाशे भारी ,
प्रेम सहित जब नाम पुकारा
भक्त लगत श्याम को प्यारा ,
खाटू में हैं मथुरावासी
पारब्रह्म पूर्ण अविनाशी,
सुधा तान भरि मुरली बजाई
चहु दिशि जहां सुनी पाई,
वृद्ध-बाल जेते नारि नर
मुग्ध भये सुनि बंशी स्वर,
हड़बड़ कर सब पहुंचे जाई
खाटू में जहां श्याम कन्हाई,
जिसने श्याम स्वरूप निहारा
भव भय से पाया छुटकारा,
दोहा
श्याम सलोने संवारे, बर्बरीक तनुधार
इच्छा पूर्ण भक्त की, करो न लाओ बार,
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments

Khatu Shyam Chalisa
'खाटू श्याम चालीसा' के पाठ से प्रसन्न होंगे श्री श्याम बाबा, हर मनोकामना करेंगे पूर्ण