डीएनए हिंदीः श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba) का जन्मदिवस पंचांग के अनुसरा, देव प्रबोधिनी एकादशी के दिन मनाया जाता है. यह तिथि आज 23 नवंबर 2023 के दिन है. यानी आज खाटू श्याम बाबा (Khatu Shyam Baba Birthday) का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. श्याम बाबा के जन्मदिन के खास मौके पर आप अपनों को बधाई दे सकते हैं. आइये आपको श्याम बाबा के जन्मदिवस (Khatu Shyam Birthday Wishes) के लिए खास शुभकामना संदेश (Khatu Shyam Birthday Wishes In Hindi) के बारे में बताते हैं.
खाटू श्याम बाबा के जन्मदिन पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश (Khatu Shyam Birthday Wishes In Hindi)
मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी-घड़ी
तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
जब जब हूं मैं बाबा हारा,
श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा,
श्याम तूने पार उतारा
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
ना मांगू मैं महल
ना बंगला ना कोठी
जन्म मिले उस आंगन में
जहां जले श्याम की ज्योति
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
श्याम नाम अनमोल खजाना,
जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का,
यहीं धरा रह जायेगा
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
भगवान विष्णु के जागते ही बजेंगी शहनाई, नवंबर से दिसंबर तक हैं ये 13 शुभ विवाह मुहूर्त
सबकी सुनते हो श्याम,
फिर हमें क्यों रूलाते हो
हम तुम्हारे ही भरोसे हैं,
ये बात क्यों भूल जाते हो
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
चन्दन हैं खाटू की माटी,
अमृत यहाँ का नीर,
ये दोनों जिसको मिल जाए,
बहुत बड़ी तकदीर
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
मेरे खाटूवाले श्याम एक विनती सुन लेना
अपने भक्तों में बस मेरी गिनती कर लेना
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
ना अमीरों की बात है
ना गरीबों की बात है
श्याम तेरे धाम की सेवा
तो नसीबों की बात है
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
आप सभी श्याम प्रेमियों को बाबा श्याम के जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं
जय श्री श्याम
Happy Birthday Khatu Shyam Baba 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जब भी मैं हारा, श्याम बाबा ने दिया सहारा' खाटू श्याम के जन्मदिन पर यहां से भेजें संदेश