डीएनए हिंदी: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, खरमास (Kharmas 2023) को मांगलिक कार्यों जैसे शादी, मुंडन, ग्रह प्रवेश और हवन के लिए अशुभ माना जाता है. खरमास (Kharmas 2023 Date) के शुरू होते ही शादी की शहनाई भी बंद हो जाती है. खरमास धनु और मीन राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने पर लगता है. अब हाल ही में 15 मार्च 2023 से खरमास लगने वाले हैं. खरमास 15 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक यानी एक महीने तक लगा रहेगा. खरमास (Kharmas 2023) में सूर्य देव और भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होता है. खरमास (Kharmas 2023) में कई कार्यों को करने की मनाही भी होती है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं कि खरमास (Kharmas 2023) में क्या करना चाहिए और क्या करने से परहेज करना चाहिए.
खरमास 2023 (Kharmas 2023)
खरमास की शुरूआत 15 मार्च 2023 को सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर हो जाएगी. इसी समय सू्र्य देव मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे जिसके तुरंत बाद से खरमास शुरू हो जाएगा. यह खरमास 14 अप्रैल 2023 की दोपहर 2 बजकर 59 मिनट तक रहेगा. खरमास के इस एक माह के दौरान कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - Chaitra Navratri 2023: 22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, इन नियमों के साथ पूजा-अर्चना करने से होगा लाभ
साल 2023 में शादी के शुभ मुहूर्त (Shadi Shubh Muhurat 2023)
खरमास के दौरान शादी विवाह पर रोक लग जाएगी जिसके बाद मई में फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी. तो चलिए जानते हैं कि खरमास के बाद इस साल शादी के बाद कितने मुहूर्त हैं.
मई - साल 2023 में मई महीने में शादी के कुल 14 मुहूर्त हैं. मई में 3, 4, 7, 9, 10, 11, 12, 17, 21, 26, 27, 28, 29 और 30 तारीख को शादी के मुहूर्त हैं.
जून - जून महीने में शादी के कुल 12 मुहूर्त हैं. जो 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 22, 23, 25, 27 और 28 तारीख को हैं.
नवंबर - नवंबर में शादी के कुल 5 मुहूर्त 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख को हैं.
दिसंबर - 2023 के लास्ट महीने में शादी के कुल 5 शुभ मुहूर्त हैं. दिसंबर में 3, 4, 7, 8 और 9 तारीख को शादी के मुहूर्त हैं.
खरमास में न करें ये काम (Kharmas Mein Na Kare Ye Kaam)
- खरमास के दौरान शादी विवाह जैसे शुभ कार्य नहीं करने चाहिए. शादी को नवविवाहितों को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है. हालांकि खरमास के दौरान सूर्य के धनु या मीन राशि में होने के कारण इसे सुख-समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
- खरमास के दौरान विवाह के साथ-साथ सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ और मुंडन जैसे मांगलिक कार्य भी नहीं करने चाहिए. इस दौरान शुभ कार्य करने से बाधा आ सकती है.
- खरमास के दौरान नया घर नहीं खरीदना चाहिए आपको इस दौरान नए व्यापार और नौकरी की शुरूआत भी नहीं करनी चाहिए.
- यह समय वाहन खरीदने के लिए भी अच्छा नहीं होता है ऐसे समय में खरीदे गए वाहन पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips: सूर्यास्त के समय जरूर करें ये काम जीवन में आएगी सुख-समृद्धि, इन कार्यों से करें परहेज
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
आज से खरमास लगते ही रुक गए सभी शुभ काम, न होगी शादी-न मुंडन, जानें फिर कब मिलेगा शुभ मुहूर्त