Vivah Shubh Muhurat January To March 2025: ग्रहों में फेरबदल के बाद 15 दिसंबर 2024 से मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई है. इसकी वजह सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से खरमास की शुरुआत होना है. यह अगले महीने यानी 13 जनवरी तक रहेंगे. ऐसे में इस साल से लेकर 13 जनवरी 2025 तक कोई शुभ कार्य नहीं होंगे. शादी विवाह पर भी रोक लग गई है. सूर्य धनु राशि को छोड़कर जनवरी माह के दूसरे हफ्ते में मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसी के बाद मकर संक्रांति बनेगी. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही उत्तरायण माना जाता है. इसी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
हिंदू धर्म में छह माह का उत्तरायण काल, उत्तरायण का समय अलग-अलग होता है. धार्मिक मांगलिक कार्यों लिए यह समय विशेष माना जाता है. इस समय में धर्म तथा पुण्य से जुड़े विशिष्ट कार्य किए जाते हैं. इसकी शुरुआत 16 जनवरी 2025 से हो जाएगी. आइए जानती हैं जनवरी से लेकर मार्च तक कितने दिन तक शहनाई बजेगी.
ये हैं जनवरी से लेकर मार्च तक के विवाह के शुभ मुहूर्त
सूर्य के मकर राशि में आते ही मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी. 16 जनवरी 2025 से शुभ विवाह मुहूर्त बन रहे हैं. यह 16 जनवरी 2025 से लेकर मार्च तक रहेंगे. आइए जानते हैं तीन महीनों में कितने दिन शहनाई बजेगी.
ये हैं शुभ मुहूर्त
जनवरी माह में विवाह के शुभ मुहूर्त
16, 17, 21 और 22 जनवरी को विवाह के शुभ मुहूर्त है. इस दिन विवाह करना शुभ है.
फरवरी माह के विवाह के शुभ मुहूर्त
फरवरी माह में 7, 13, 18, 20, 21 और 25 को 6 दिन तक विवाह के शुभ मुहूर्त है.
मार्च माह में विवाह के शुभ मुहूर्त
मार्च माह में दो दिनों तक शहनाई बजेगी. यह शुभ मुहूर्त 5 और 6 मार्च हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
2025 में जनवरी से लेकर मार्च तक में इतने दिन हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, जानें कब कब बजेगी शहनाई