Ketu Grah Gochar In 2025 : नौ ग्रहों में केतु को भले ही पाप ग्रहों में से एक माना जाता हो, लेकिन इसमें कई देव गुण भी हैं. सभी नौ ग्रहों की तरह केतु ग्रह गोचर करने जा रहा है. केतु को ज्योतिष में मोक्ष और आध्यात्म का कारक ग्रह माना जाता है, जब भी ये ग्रह नक्षत्र या राशि परिवर्तन करता है तो सभी राशियों के जीवन में अच्छे-बुरे प्रभाव देखने को मिलते हैं. इसका सभी राशियों शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है. मानसिकता से लेकर स्वास्थ्य और आर्थिंक स्थितियों में बदलाव होता है. ऐसे में साल 2025 में केतु के 18 मई को कन्या राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर करने 3 राशियां ऐसी हैं, जिसे लाभ प्राप्त होगा. आइए जानते हैं किन राशियों को मिलेगा लाभ...
मिथुन राशि
केतु का गोचर मिथुन राशि के तृतीय भाव में है. ऐसे में मिथुन राशि के जातकों को केतु ग्रह गोचर से लाभ ही मिलेगा. इस दौरान अचानक धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इसके साथ ही आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. कार्यक्षेत्र से लेकर सामाजिक स्तर पर लाभ होगा. पारिवारिक जीवन में खुशहाली होगी. करियर से जुड़ी समस्याएं खत्म हो जाएंगी. इसके साथ ही भाई बहन आपका सहयोग करेंगे. इस दौरान आपकी आर्थिक और मानसिक स्थिति में बड़ा बदलाव होगा, जो जीवन के लिए सार्थक साबित होगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों के लिए केतु का गोचर दशम भाव में होगा. इससे आपके कार्यक्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे. यह आपके अनुकूल साबित होगे. इसके साथ ही तीक्ष्ण बुद्धि के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. आपके अधिकारी आपकी बातों को वैल्यू देंगे. वृश्चिक राशि के जातकों की कई इच्छाओं को केतु ग्रह पूरा कर सकते हैं. 2025 में आपको विदेश यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है. वहीं जो लोग विदेश में नौकरी का प्रयास कर रहे हैं. वह इस पाने में सफलता पा सकते हैं. वहीं बेरोजगार लोगों के लिए यह साल रोजगार दे सकता है. इस साल वृद्धि हो सकती है.
धनु राशि
केतु का गोचर धनु राशि के धर्म भाव में होगा. ऐसे में धनु राशि के जातकों की धर्म और अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. जीवन में चल रही समस्याएं और भटकाव खत्म हो जाएगा. 2025 में कई अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे. करियर से जुड़ी उलझन खत्म हो सकती है. इसके साथ ही पैसों की तंगी खत्म होगी. पैसा आने से मन प्रसन्न होगा, जो लोग अपने लिए लाइफ पाटर्नर तलाश रहे हैं. उनकी यह तलाश खत्म होगी और एक अच्छा जीवनसाथी मिल जाएगा.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
केतु के सिंह में गोचर ने इन 3 राशियों के जातकों की हो जाएगी मौज, 2025 में मिलेगा खूब पैसा