डीएनए हिंदीः घर में बजरंगबली की कौन सी तस्वीर लगानी चाहिए ये जानना जरूरी है क्योंकि हर तस्वीर का अलग-अलग महत्व और फल होता है. कई तस्वीर को घर में लगाने की मनाही होती है क्योंकि ऐसी तस्वीरें या मूर्ति केवल मंदिरों में लग सकती है. लेकिन घर में अगर आप बजंरबली की तस्वीर अपनी कामना के अनुसार लगाएं. इसके लिए जरूरी है कि आप ये जाने कि कौन सी तस्वीर की पूजा से किस चीज की प्राप्ति होती है.
घर में हनुमानजी की तस्वीर रखने से क्या होगा?
पंचमुखी हनुमान: वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर होती है, उस घर में उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन में वृद्धि होती है. इनका मुख दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए.
राम दरबार: हमें लिविंग रूम में श्री राम दरबार की तस्वीर लगानी चाहिए, जहां भगवान हनुमानजी श्री राम के चरणों में बैठे हों. राम दरबार से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.
पर्वत उठाते हुए हनुमान की छवि: यदि यह छवि आपके घर में है, तो आपमें साहस, शक्ति, विश्वास और जिम्मेदारी बढ़ेगी.
उड़ते हुए हनुमान: यदि यह तस्वीर आपके घर में है तो आपकी प्रगति और सफलता को कोई नहीं रोक सकता. आपमें आगे बढ़ने का उत्साह और साहस रहेगा. आप सफलता की राह पर आगे बढ़ते रहेंगे.
श्री राम भजन जपते हनुमान : यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपके मन में भक्ति और विश्वास का विकास होगा. यही श्रद्धा और विश्वास ही आपके जीवन की सफलता का आधार है. इससे एकाग्रता और ताकत भी बढ़ती है.
सफेद हनुमान: माना जाता है कि नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की सफेद स्वरूप वाली तस्वीर लगाएं. आपने देखा होगा जिसमें उनके सफेद बाल हैं.
राम मिलन हनुमान: हनुमान जी राम को गले लगाते हुए. यह भी एक अद्भुत चित्र है, जो परिवार में एकता और समाज में सौहार्द्र कायम रखता है. इससे प्रेम की भावना विकसित होती है.
ध्यान में हनुमानजी: वह हनुमान जो अपनी आंखें बंद करके ध्यान करते हैं. ऐसी मूर्तियां या तस्वीरें आपके मन में शांति और ध्यान का भी विकास करेंगी. हालाँकि, यह चित्र तभी लगाएं जब आपके मन में ध्यान और मोक्ष की इच्छा हो.
संकटमोचन हनुमान: आपने दाहिने घुटने पर बैठकर आशीर्वाद देते हुए हनुमान की तस्वीर जरूर देखी होगी. ये संकटमोचन हनुमान की तस्वीर है. इसे घर की दक्षिण दिशा में रखने से कोई भी विपत्ति दरवाजे पर नहीं आती.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
घर में बजरंगबली की कौन सी तस्वीर रखने से खुलेंगे तरक्की के रास्ते और कौन सी टालेगी मुसीबत