डीएनए हिंदी: गृहस्थ लोगों (Grihastha Ashram) को घर के मंदिर में शिवलिंग रखना मना होता है, लेकिन शिवपुराण (Shiv Puran)के अनुसार शिवलिंग (Shivling Sthaapana) की स्थापना की जाए और कुछ नियमों का पालन किया जाए तो घर में भी शिवलिंग रखा जा सकता है. बस शिवलिंग से जुड़े नियम सख्ती से पालन करने होते हैं. अन्यथा शिवजी के क्रोध का भागी बनना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: धन-वैभव और समृद्धि के लिए अष्टधातु से बने इन भगवान की करें पूजा
Shivling: शिवपुराण (Shiv Purana) में शिवलिंग पूजा (Shivling Puja) का विशेष महत्व होता है. यदि नियमित और विधिवत रूप से शिवलिंग की पूजा की जाए तो भगवान शिव (Lord Shiv) बेहद प्रसन्न होते हैं. यदि आप घर में भगवान शंकर का शिवलिंग स्थापित करना चाहते हैं तो आपको इसे पूजा और स्थापना से जुड़े कई नियमों को पालन करना होगा, अन्यथा शिवलिंग की पूजा स्वीकार भी नहीं होती है और शिव का क्रोध भी झेलना पड़ता है. तो आइए जानते हैं कि घर में शिवलिंग रखने के क्या नियम बताए गए हैं और घर में शिवलिंग रखने में किन बातों का ध्यान रखा जाता है.
यह भी पढ़ें: Puja Mistake: पूजा में छोटी सी ये चूक, इंद्र के नाम कर देगा सारा पुण्य फल
घर में शिवलिंग रखने से पहले जान लें शिवपुराण के ये नियम
- मान्यता है कि घर में शिवलिंग रखने के लिए प्राण-प्रतिष्ठा करवाना अनिवार्य नहीं है. हालांकि नियमित रूप से उसकी पूजा और अभिषेकर करना अनिवार्य माना गया है.
- घर में कभी भी बड़े आकार का शिवलिंग नहीं रखना चाहिए. शास्त्रों में अंगूठे के ऊपर वाले पोर से बड़ा शिवलिंग घर में कभी नहीं रखना चाहिए.
- शिवपुराण में वर्णित है कि घर में एक से अधिक शिवलिंग नहीं होना चाहिए. अगर आपके भी घर में एक से ज्यादा शिवलिंग है तो उसे तुरंत हटा दें. किसी पंडित जी से सलाह लेकर किसी मंदिर में उसे रख दें या किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें.
- शिवलिंग की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. किसी शुद्ध पात्र में जल भरकर उसमें शिवलिंग को रखकर नियमित रूप से अभिषेक किया जाना चाहिए.
- शिवलिंग को कभी अकेला नहींं छोड़ना चाहिए. जहां भी जाएं साथ ले जांए और नियम से पूजा करें.
- कर्मकांड के जानकारों का कहना है कि अगर घर में किसी धातु का शिवलिंग है तो यह सिर्फ सोने, चांदी या तांबे का बना होना चाहिए. साथ ही उस शिवलिंग में धातु का एक नाग भी लपेटा रहना चाहिए.
- नर्मदा नदी के पत्थर से बना हुआ शिवलिंग बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा घर में पारद शिवलिंग रखना भी शुभ माना गया है.
- जिस स्थान पर शिवलिंग रखा जाए, उसके आसपास भगवान शिव के परिवार का एक फोटो जरूर लगाना चाहिए. शिवलिंग को कभी अकेला नहीं रखा जाता है.
- घर में शिवलिंग हो या शिवजी की कोई तस्वीर, भक्तों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि शिवजी पर तुलसी, केतली के फूल, सिंदूर और हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए.
- शिवलिंग को हमेशा पूजा स्थान पर ही रखा जाता है. शिवलिंग को बेडरूम में रखना अच्छा नहीं माना गया है. साथ ही उस स्थान को खुला रखना चाहिए जहां शिवलिंग रखा जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
घर में शिवलिंग की स्थापना से पहले जान लें शिवपुराण में वर्णित ये 10 जरूरी नियम