डीएनए हिंदीः हिंदू पंचांग के सावन महीने की शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो रही है. इस बार अधिकमास होने के कारण सावन दो महीने का होगा. सावन का महीना 59 दिनों का होगा. सावन का महीना (Sawan 2023) देवों के देव महादेव की पूजा के लिए बहुत ही खास माना जाता है. सावन (Sawan 2023) में सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगती हैं.

काशी विश्वनाथ (Shri Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन के लिए बहुत ही खास तैयारियां चल रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) में शिवलिंग के स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है. बता दें कि बाबा (Baba Vishwanath) के दर्शन के लिए सावन की नई रेट लिस्ट जारी कर दी गई हैं.

सपने में इन 5 चीजों को देखने से मिलते हैं शुभ संकेत, अच्छे समय की शुरुआत की ओर करते हैं इशारा

59 दिनों तक शिवलिंग के स्पर्श दर्शन पर लगी रोक
सावन का महीना 4 जुलाई को शुरू हो रहा है इस बार सावन दो महीने का होगा. जिसका समापन 31 जुलाई को हो रहा है. दो महीने का सावन होने से यह लोगों के लिए बहुत ही खास रहेगा. ऐसे में यहां पर भक्तों की भीड़ आने की संभावना को देखते हुए कई फैसले किए गए हैं. मंदिर प्रशासन ने मंगला आरती के टिकट को कम जारी करने का विचार किया है.

भीड़ बढ़ने के कारण लिए गए बड़े फैसले
सावन के महीने में 19 साल बाद खास संयोग बन रहा है ऐसे में काशी विश्वनाथ में बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ आने की संभावना हैं. इसे नियंत्रित करने के लिए वीआईपी दर्शन को सोमवार के वजाय किसी और दिन कराने के लिए कहा है. भीड़ का दबाव कम करने के लिए शिवलिंग के स्पर्श दर्शन रोक दिए गए हैं अब सिर्फ गर्भगृह के द्वार पर रखें पात्र से ही जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर सकेंगे. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में चार स्क्रीन लगाई जाएंगी जिसमें गर्भगृह का सीधा प्रसारण किया जाएगा. मंदिर में साफ-सफाई की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
kashi vishwanath mandir administration ban sparsh darshan of baba vishwanath Shivling during sawan 2023
Short Title
सावन में नहीं कर सकेंगे Baba Vishwanath Shivling के स्पर्श दर्शन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kashi Vishwanath Temple
Caption

फोटो साभारः सोशल मीडिया

Date updated
Date published
Home Title

सावन में नहीं कर सकेंगे Baba Vishwanath Shivling को स्पर्श, फैसले के पीछे है ये बड़ी वजह