डीएनए हिंदी : Karwa Chauth Vrat for Unmarried Girls- करवा चौथ व्रत 13 अक्टूबर को है. खासतौर पर सुहागिन महिलाएं इस दिन का इंतजार बेसब्री से करती हैं. महिलाएं इस दिन व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल जीवन की कामना करती हैं. (Karwa Chauth) व्रत काफी कठिन माना जाता है. इस व्रत के दौरान व्रती महिलाएं अन्न जल का एक दाना भी ग्रहण नहीं करती हैं. कुंवारी लड़कियां भी यह व्रत रखती हैं. क्यों रखती हैं क्या है इसके पीछे की मान्यता, इस व्रत को रखने से क्या होता है, आईए जानते हैं सब कुछ

अविवाहित लड़कियां भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत 

ज्योतिष के अनुसार (Karwa Chauth rituals) अविवाहित लड़कियां (Unmarried Girls) अपने मंगेतर या प्रेमी जिसे वो अपना जीवन साथी मान चुकी हैं उनके लिए व्रत रख सकती हैं. इसके साथ ही वो लड़कियां जिनका विवाह तय हो चुका है वो भी अपने होने वाले पति के लिए करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं. अविवाहित लड़कियों के लिए करवा चौथ के व्रत का नियम अलग अलग हैं. इसलिए अगर आप अपने होने वाले पति, प्रेमी या मंगेतर के लिए करवा चौथ का व्रत रखना चाहती हैं तो इन खास बातों के बारे में जरूर जान लें. 

यह भी पढ़ें ः इन जगहों पर बेहद अनोखे ढंग से मनाया जाता है करवाचौथ, जानें क्या है खास

निर्जला न रहें लेकिन रखें निराहार व्रत 

ज्योतिष के अनुसार कुंवारी लड़कियां निर्जला के बजाय निराहार व्रत रख सकती हैं. उन्हें निर्जला व्रत रखने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इस व्रत को रखने वाली सुहागिन महिलाओं को जो सरगी मिलती है, वह अविवाहित लड़कियों को नहीं मिल पाती है. इसलिए कुंवारी लड़कियों को निराहार व्रत रखना चाहिए.

चांद की जगह तारों को दें अर्घ्य

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अविवाहित लड़कियों को केवल करवा चौथ माता, भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करनी चाहिए. साथ ही शास्त्रों के अनुसार अविवाहित लड़कियां बिना चलनी के चांद की जगह तारों को देख कर व्रत को पूरा कर सकती हैं. जिन लड़कियों की शादी तय हो चुकी है वह चांद को देखने के बाद अपने होने वाले पति की फ़ोटो देख कर व्रत खोल सकती हैं. 

यह भी पढ़ें ः कब है करवा चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, सामग्री और क्या है उस दिन खास संयोग

कई अविवाहित लड़कियां करवा चौथ का व्रत मनवांछित पति के प्राप्ति के लिए करती हैं. मान्यता है कि यह व्रत रखने से कुंवारी लड़कियों को अच्छे वर की प्राप्ति होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
karwa chauth vrat for unmarried girls vrat ke niyam kya hain
Short Title
कुंवारी लड़िकयां भी रखती हैं करवा चौथ का व्रत, नियम हैं अलग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karwa Chauth Vrat 2022
Caption

इस स्थिति में अविवाहित लड़कियां भी रखती हैं करवाचौथ का व्रत 

 

Date updated
Date published
Home Title

Karwa Chauth 2022: तो इसलिए कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं करवा चौथ व्रत, नियम जरूर जान लें