डीएनए हिंदी: Karwa Chauth Vrat Kaise Rakhe, Pujan Vidhi- शरद पूर्णिमा के बाद ही करवा चौथ (Karwa Chauth 2022) आ जाता है. हिंदू महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए  पूरे दिन निर्जला रहकर ये व्रत रखती हैं. इस व्रत में रात को चांद देखकर ही कुछ खाया जाता है. ये काफी कठिन और श्रद्धावान व्रत है. इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ (Karwa Chauth Vrat Date) किया जा रहा है. आईए जानते हैं व्रत कैसे रखें और किसकी पूजा करें 

यह भी पढ़ें- कब है करवा चौथ का व्रत, सही डेट, शुभ मुहूर्त, पूजन और क्या है खास संयोग

व्रत से पहले कैसे करें पूजा और तैयारी (Vrat Pujan Vidhi)

  • सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें
  • स्नान करने के बाद मंदिर की साफ-सफाई कर ज्योत जलाएं
  • देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करें
  • निर्जला व्रत का संकल्प लें
  • इस पावन दिन शिव परिवार की पूजा-अर्चना की जाती है
  • सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें,किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है
  • माता पार्वती, भगवान शिव और भगवान कार्तिकेय की पूजा करें
  • करवा चौथ के व्रत में चंद्रमा की पूजा की जाती है
  • चंद्र दर्शन के बाद पति को छलनी से देखें
  • इसके बाद पति द्वारा पत्नी को पानी पिलाकर व्रत तोड़ा जाता है 

व्रत और पूजन का सही समय

करवा चौथ पर अमृत काल शाम 04 बजकर 08 मिनट से शाम 05 बजकर 50 मिनट तक रहेगा. इसके बाद अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 21 मिनट से दोपहर 12 बजकर 07 मिनट तक रहेगा. 

यह भी पढ़ें- क्या है कोजागरी लक्ष्मी पूजा, कैसे करें, शुभ समय और क्या है कथा 

कैसे रखें व्रत (How to Keep Karwa Chauth Vrat)
 

करवा चौथ में सूर्योदय से पहले ही सास की दी हुई सरगी खाकर दिन की शुरुआत करते हैं. दोपहर  4 बजे से 5 बजे के मध्य अपनी सास-जेठानी अथवा किसी अन्य पूज्य महिला से कहानी सुन सकती हैं. कथा सुनते समय एक पटरे या चौकी पर जल से भरा लोटा और थाली में रोली,गेहूं,चावल से भरा हुआ मिट्टी का करवा ढक्कन सहित रख लें. साथ ही बायने के लिए तेरह करवे रोली से स्वास्तिक लगाकर भी रख लें. कहानी सुनने के पश्चात सबसे पहले एक करवे पर हाथ फेर कर वह करवा अपनी सास का आशीर्वाद लेकर उन्हें दे दें. इसके बाद रोली स्वास्तिक लगे हुए खांड के तेरह करवे सुहागिन महिलाओं को बायने में देने चाहिए और सुहागिनों से ही लेने चाहिए.  इसके बाद लोटे का जल और तेरह दाने गेहूं के चंद्रमा को अर्घ्य देने के लिए अलग रख लें. रात्रि को जब चंद्रमा निकल आए, तब चंद्रमा को अर्घ्य देकर भोजन करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
karwa chauth vrat 2022 date puja vidhi timing kaise rakhe vrat niyam shubh muhurat
Short Title
करवा चौथ व्रत की तैयारी और पूजा कैसे करें, व्रत में किस भगवान की होती है पूजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
karwa chauth vrat niyam mother in law
Date updated
Date published
Home Title

Karwa Chauth Vrat Puja: करवा चौथ व्रत की तैयारी और पूजा कैसे करें, सास के साथ निभाएं ये रस्में