करवा चौथ के व्रत का हिंदू धर्म में बड़ा ही महत्व है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत कर करवा चौथ कथा करने के साथ ही व्रत का संकल्प लेती हैं. महिलाएं दिन भर व्रत रखकर पति की लंबी आयु और रिश्तों में प्यार की कामना करती हैं. शाम के समय चंद्रमा को जल अर्पित करने के बाद ही करवा चौथ के व्रत का पारण किया जाता है. इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 रविवार के दिन रखा जाएगा. हालांकि इस दिन व्रत के साथ ही भद्रा का साया है. इससे बचने के लिए करवा चौथ पर व्रती महिलाओं को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा. भूलकर से भी इन कामों को न करें.
करवा चौथ पर इतने समय तक रहेगा भद्रा का साया
ज्योतिष में भद्रा को अशुभ माना गया है, जिस भी मुहूर्त या व्रत पर इसका प्रभाव पड़ता है. वह अशुभ हो जाता है. इनमें किसी भी तरह के शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसे में पंचांग के अनुसार, इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ के दिन कुछ घंटों तक भद्रा का साया रहेगा. इस समय में महिलाएं पूजा अर्चना से जुड़े काम न करें. भद्रा का साया करवा चौथ पर देर रात 12 बजकर 24 मिनट से लेकर सुबह 6 बजकर 46 मिनट तक रहेगी.
करवा चौथ पर यह है पूजा का शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, करवा चौथ पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से लेकर रात 7 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. करवा चौथ के दिन भद्रा लगने से पहले स्नान आदि करके पहले सरगी ग्रहण करें. इसके साथ ही व्रत का संकल्प लें.
करवा चौथ के दिन न करें ये काम
-करवा चौथ के दिन सुबह के समय भद्रा काल रहेगा. ऐसे में भद्रा के दौरान व्रत से जुड़ा कोई भी शुभ कार्य न करें. व्रत की पूजा अर्चना, कथा से लेकर संकल्प तक भद्रा समाप्त होने के बाद ही लें.
-करवा चौथ पर महिलाएं भूलकर भी काले रंग की वस्तु या कपड़े न पहनें. इसके साथ ही जीवन में निगेटिविटी आती हैं.
-करवा चौथ व्रत के दिन किसी भी धारदार वस्तु का इस्तेमाल करने से बचें. कहते हैं कि रिश्ते में खटास आ सकती है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
करवा चौथ पर रहेगा भद्रा का साया, व्रती सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम