डीएनए हिंदी: (Karwa Chauth Vrat) हिंदू धर्म में ऐसे अनेक व्रत त्योहार आते हैं जिसे महिलाएं अपने पति के लिए रखती हैं लेकिन इन सब में करवा चौथ व्रत काफी अलग और दिलचस्प होता है. करवा चौथ में होने वाली रोचक परंपराएं इस व्रत को और खास बनाती हैं. इस व्रत में महिलाएं पूरे दिन बिना कुछ खाए-पिए रहती हैं. जिसके बाद चंद्रोदय के समय पूरे विधि-विधान से पूजा करती हैं और छलनी से चांद को देखने के बाद अपने पति का चेहरा देखती हैं.(Karwa Chauth 2022) ऐसी ही कुछ और दिलचस्प परंपराएं हैं जो करवा चौथ व्रत को खास बनाती हैं. चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी परंपराएं हैं जो इस व्रत को बनाती हैं खास . 

पति को छलनी से निहारना: इस परंपरा में महिलाएं चांद को अर्घ्य देकर उनकी पूजा करती हैं और छलनी से चांद का दर्शन करती हैं. जिसके बाद छलनी से ही महिलाएं पतियों का भी दर्शन करती हैं. यह परंपरा खासतौर पर नवविवाहित जोड़ों में अलग ही रोमांच भर देती हैं. इस तरह की परंपराएं शादी-शुदा जोड़ों को खूब लुभाती है. 

यह भी पढ़ें ः इन जगहों पर बेहद अनोखे ढंग से मनाया जाता है करवाचौथ, जानें क्या है खास

सरगी: (Sargi in Karva Chauth) करवा चौथ के दौरान उपहार के रूप में दिए जाने वाले 'सरगी' और 'बाया' का बहुत महत्व होता है. ये दो चीजें करवा चौथ में उपहार स्वरूप दी जाती हैं. जिसमें व्रती महिलाओं के लिए मिठाई और कुछ कपड़े रखे जाते हैं. महिलाएं यह व्रत रखने से पहले सरगी खा सकती हैं, व्रत शुरू होने के बाद इसे नहीं खाया जा सकता है. यह उपहार सास अपनी बहू को देती है जिससे सास बहू के रिश्तों में भी प्रगाढ़ता आती है.

यह भी पढ़ें ःतो इसलिए कुंवारी लड़कियां भी रखती हैं करवा चौथ व्रत लेकिन नियम जरूर जान लें 

बाया:  ससुराल पक्ष की तरफ से बाया लड़के को दिया जाता है जिसमें बादाम, मठरी और कुछ कपड़ा दिया जाता है. करवा चौथ के दौरान की जाने वाली बाया परंपरा भी बेहद खास मानी जाती है. 


पत्नियों को उपहार देना: करवा चौथ का व्रत पति और पत्नी के रिश्तों के बीच मधुरता लाती है. इस व्रत के दौरान पति अपने लिए किए गए व्रत पर हर्ष प्रकट करते हुए अपनी पत्नी को उपहार देते हैं. यह महिलाओं के लिए बेहद खुशी का पल होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
karwa chauth 2022 13-14 October women look at husband from sieve know 5 top karwa chauth rasm
Short Title
इन 5 रस्मों से करवा चौथ हो जाता है बेहद खास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Karwa Chauth Vrat 2022
Caption

यह 5 मजेदार रस्में करवाचौथ को बनाती हैं बेहद खास

Date updated
Date published
Home Title

पति को छलनी से निहारती हैं महिलाएं, जानिए करवा चौथ की 5 सुपर रस्मों के बारे में