डीएनए हिंदीः आज करवाचौथ का व्रत है. मौसम में जिस तरह से बदलाव नजर आ रहा है उसे देखकर यह संभावना हो सकती है कि चांद बादलों में छुपा रहे. ऐसे में पूजा कैसे की जाए और प्रमुख शहरों में चांद निकलने का समय क्या है, चलिए जान लें. 

पति की लंबी उम्र और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ (Karva Chauth 2022) होता है. इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं या दिन भर कुछ भी खाती-पीती नहीं है. शाम को पहले भगवान श्रीगणेश और बाद में चंद्रमा की पूजा के बाद ही ये व्रत पूर्ण होता है अगर इस दिन चंद्रमा दिखाई नहीं दे तो धर्म ग्रंथों में बताए नियम का पालन कर पूजा की जाती है. 

यह भी पढ़ेंः Karwa Chauth Aarti : करवा चौथ पर करवा मैइया की आरती यहां पढ़ें, तभी पूरी होगी पूजा  

बादलों में ही छुपा रह जाए चांद तो क्या करें
अगर करवा चौथ पर चांद बादलों में छुपा रह जाए तो क्या करना चाहिए यह जान लें क्योंकि कई बार चांद न निकले से महिलाएं बैचैन हो जाती है कि आगे की पूजा कैसे होगी. तब पंचांग में बताए गए समय के अनुसार चंद्रोदय के हिसाब से पूजा करनी चाहिए. चांद भले नजर न आए लेकिन जिस दिशा से चांद निकलता है उस दिशा में जल और दीप दिखाकर पूजा करें.  और अर्घ्य दे कर पति की पूजा करें. यह पूजा चंद्र देव को स्वीकार्य हो जाएगी और व्रत पूर्ण माना जागएा. 

यह भी पढ़ेंः न रखें नवविवाहिताएं इस बार करवाचौथ का पहला व्रत, शुक्र अस्त से नहीं होगा उद्यापन भी   

कैसे पता करें चंद्रोदय का समय
खगोलीय गणना के अनुसार करवा चौथ का चांद शरद पूर्णिमा के चांद से 3 घंटे बाद निकलता है. गणनाओं के अनुसार पृथ्वी की तेज गति के कारण चंद्रमा प्रतिदिन 12 डिग्री से पिछड़ता जाता है और यही वजह है कि उसे उसे रोज 48 मिनट अधिक लगते हैं. क्षेत्र के हिसाब से भी चंद्रोदय के समय में बदलाव होता है. इसलिए पंचाग के अनुसार चंद्रोदय का पता कर सकते हैं. 


जानें प्रमुख शहरों में चंद्रोदय का समय

दिल्ली-8 बजकर 09 मिनट पर
नोएडा - 8 बजकर 08 मिनट पर
शिमला - 8 बजकर 03 मिनट पर
जम्मू - 8 बजकर 08 मिनट पर
बेंगलूरू- 8 बजकर 40 मिनट पर
गुरुग्राम- 8 बजकर 21 मिनट पर
असम - 7 बजकर 11 मिनट पर 
गांधीनगर - 8 बजकर 51 मिनट पर
कानपुर- 8 बजकर 02 मिनट पर
मुंबई - 8 बजकर 48 मिनट पर
जयपुर- 8 बजकर 18 मिनट पर
पटना - 7 बजकर 44 मिनट पर

यह भी पढ़ेंः Karwa Chauth : व्रत करने के क्या-क्या मिलते हैं फायदे, करवाचौथ में चंद्रमा की क्यों होती पूजा?

प्रयागराज- 7 बजकर 57 मिनट पर
देहरादून- 8 बजकर 02 मिनट पर
लखनऊ - 7 बजकर 59 मिनट पर
इंदौर- 8 बजकर 27 मिनट पर
भोपाल - 8 बजकर 21 मिनट पर
अहमदाबाद- 8 बजकर 41 मिनट पर
कोलकाता- 7 बजकर 37 मिनट पर
चंडीगढ़- 8 बजकर 06 मिनट पर
लुधियाना- 8 बजकर 10 मिनट पर

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Karva Chauth Chandra Uday exact time today moon rise according to city chand na nikle to kaise karen puja
Short Title
बादलों में छुप जाए चांद तो ऐसे करें पूजा, जानें चंद्रोदय का सही समय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
करवाचौथ पर बादलों में छुप जाए चांद तो ऐसे करें पूजा
Caption

करवाचौथ पर बादलों में छुप जाए चांद तो ऐसे करें पूजा

Date updated
Date published
Home Title

करवा चौथ आज, नोट कर लें अपने शहर में चांद निकलने का सही समय