डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में लाल रंग के कालवे यानी मौली का बहुत बड़ा महत्व होता है. इसे बहुत ही शुभ माना जाता है. हर मांगलिक कार्य में कालवा बाधा जाता है. इसे रक्षा सूत्र भी कहते हैं. कलावा बांधने के पीछे की वजह इसका नकारात्मकता को दूर कर व्यक्ति पॉजिटिव बनाएं रखना है. वहीं शास्त्रों की मानें तो कलावा बांधने से देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. हालांकि इस बीच ही बता दें कि कुछ लोगों को लाल कलावा बांधना रक्षा की जगह हानिकारक हो जाता है. इसकी वजह लाल कालवा न्याय के देवा शनिदेव को पसंद न आना है.

ऐसे में इन राशि के लोगों को कभी भी लाल कलावा नहीं बांधना चाहिए. इसकी जगह पर पीला या गुलाबी कलावे के साथ ही शनि देव चरणों में स्पर्श कर काला धागा कलावे के रूप में बांध सकते हैं. आइए जातने हैं किन लोगों को नहीं बाधना चाहिए. साथ ही किन्हें बांधने पर मिलता है लाभ...

Surya Grahan 2023: पितृपक्ष की इस तिथि में लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें सूतक काल से लेकर ग्रहण की अवधि और असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कलावे के रंग के हिसाब से उसका महत्व बदल जाता है. पूजा पाठ में लाल, गुलाबी और पीले रंग के कलावे का इस्तेमाल किया जाता है. कलावा बांधने से मंगल दोष दूर हो जाता है. साथ ही सूर्य ग्रह की कृपा प्राप्त होती है, लेकिन शनि ग्रह स्वामी होने की वजह से कुछ राशियों के लिए इसके परिणाम अच्छे नहीं होते हैं. आइए जानते हैं किन राशि वालों को लाल कलावा नहीं बांधना चाहिए...

इन राशि के लोगों के लिए अशुभ होता है लाल कलावा 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ और मीन राशि के लोगों को लाल कलावा नहीं बांधना चाहिए. इसकी वजह मीन और कुंभ राशि का स्वामी ग्रह शनि का होना है. न्याय के देवता शनि को लाल रंग पसंद नहीं होता है. इसके अलावा मकर राशि बे लोगों को भी लाल कलावा नहीं बांधना चाहिए. इसे शनि देव नाराज होते हैं. अशुभ फल देते हैं. इसे बचने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव को काले तिल अर्पित करें. इसे जीवन में आ रही बाधाएं और समस्याएं दूर हो जाएंगी. 

पितृपक्ष के 16 दिनों में से ये 4 दिन होते हैं बेहद खास, जानें इन तिथियों का महत्व और किसका कर सकते हैं श्राद्ध

इन राशि वालों के लिए शुभ होता है कलावा

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, मेष, सिंह और वृश्चिम राशि वालों के लाल कलावा बांधना बेहद शुभ होता है. यह उनकी नकारात्मक एनर्जी से सुरक्षा करने के साथ ही जीवन में शुभ फल देता है. कलावा बांधने से इन राशि के लोगों को सूर्य और मंगल की विशेष कृपा प्राप्ति होती है. इससे दोष खत्म हो जाते हैं. जीवन में परेशानी और बाधाओं का खात्मा होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kalava Tie astro tips 3 zodiac signs should not tie kalava gave bad impact on life shani dev get angry
Short Title
इन राशि वालों को नहीं बांधना चाहिए लाल कलावा, नाराज हो जाते हैं न्याय के देवता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kalava Tie Astro Tips
Date updated
Date published
Home Title

इन राशि वालों को नहीं बांधना चाहिए लाल कलावा, नाराज हो जाते हैं न्याय के देवता शनिदेव, जीवन में आती हैं बाधा

Word Count
507