डीएनए हिंदी: कुंडली में राहु और केतु का प्रकोप (Wrath of Rahu and Ketu in Kundli) जब होता है तो इंसान का जीवन नरक समान हो जाता है. असफलता, शारीरिक और मानसिक बीमारी (Failure, Physical and Mental Illness) की समस्याओं की बाढ़ आ जाती है. इन समस्याओं को देखकर कई बार ऐसा भी लगता है जैसे किसी की बुरी नजर (Evil Eye) लग गई हो. ये समस्याएं इंसान को अंदर से तोड़ देती है.
अगर आपको भी ऐसी समसयाएं हो रही हैं तो आपको धैर्य से काम लेना होगा और राहु-केतु को कंट्रोल करने के लिए कुछ उपाय आजमाने होंगे. यहां आपको एक ऐसे रत्न के बारे में बताएंगे जो इन ग्रहों को काबू में भी रखता है और बुरी नजर उतार कर हर क्षेत्र में सफलता दिलाता है. ये रत्न है काला हकीक रत्न. तो चलिए इस रत्न की खासियत के साथ इसे धारण करने का तरीका भी बताएं.
यह भी पढ़ें: Opal Gemstone: पैसा और पॉवर तो मिलेगा ही, लव लाइफ़ भी होगी जबरदस्त, महंगे हीरे की जगह पहनें इसे
काला हकीक रत्न धारण करने के लाभ
काला हकीक रत्न उन लोगों को धारण करना चाहिए जिनकी कुंडली में राहु और केतु के साथ ही शनि भी बुरे फल दे रहा हो. इन ग्रहों के बुरे प्रभाव केा दूर करने के लिए ही काला हकीक रत्न धारण करना चाहिए. इसे धारण करने से ग्रहों के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और जातक आध्यात्मिक गतिविधियों में रुचि लेने लगता है. ये रत्न शारीरिक और मानसिक परेशानियों को दूर करता है और मन को शांत करता है. ये रत्न कारोबार से लेकर हर तरह की प्रतियोगिता में सफलता का रास्ता खोलता है.
इस विधि से धारण करें
काला हकीक रत्न मंगलवार या शनिवार को सूर्योदय से पूर्व धारण करना चाहिए. इसे उंगलियों या गले में लॉकेट के रूप में पहन सकते हैं. काला हकीक धारण करते हुए 108 बार इन मंत्रों को जपना चाहिए.
शनि के बीज मन्त्र-ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः
मंगल के बीज मंत्र- ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
केतु बीज मंत्र - ॐ रां राहवे नम:
केतु बीज मंत्र - ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः
यह भी पढ़ें: Gemology: जानिए किसे पहनना चाहिए मोती और क्यों? इस विधि से करें धारण
चांदी में धारण करें
हकीक रत्न को चांदी की धातु में धारण करना चाहिए और इसक वजन 8 से 10 रत्ती होना चाहिए. इस रत्न को सीधे हाथ की मध्यमा यानी बीच वाली उंगली में पहना चाहिए.
नोट: याद रखें कोई भी रत्न धारण करने से पहले अपने कुंडली का अवलोकन जरूर करा लें, क्योंकि हर किसी को हर रत्न सूट नहीं करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Gemology: इस काले रत्न को पहनते ही उतर जाएगी नज़र, मिलेगी हर ओर सफलता