डीएनए हिंदी: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, नए साल की शुरुआत 1 जनवरी 2023 से हो चुकी है, लेकिन हिंदू नववर्ष (Hindu Nav varsh 2023) की शुरुआत चैत्र महीने (Chaitra Month 2023) से होता है और चैत्र माह को ही हिंदू कैलेंडर (Hindi Nav Varsh 2023) का पहला महीना माना जाता है. इस बार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी 22 मार्च 2023 दिन बुधवार को विक्रम संवत 2080 (Vikram Samvat 2080) शुरु हो जाएगा. नल नाम के इस संवत्सर के राजा बुध ग्रह (Budh Grah) और मंत्री शुक्र ग्रह (Shukra Grah) होंगे. 

साथ ही इस नव संवत्सर में पांच बार ऐसे मौके आएंगे, जिस शुभ मुहूर्त में बिजनेसमैन अपने अकाउंट लेजर यानी बही-बसना का  (Bahi Basna Pujan Shubh Muhurat)  पूजन कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इन 5 शुभ मुहूर्त के बारे में. 

30 मार्च को पहला शुभ मुहूर्त 

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष में नवमी तिथि के दिन शुभ चौघड़िया मुहूर्त दोपहर में 12:04 से लेकर दोपहर 1:36 बजे तक रहेगा. ऐसे में इसका सबसे पहला मुहूर्त इसी महीने की 30 मार्च को आएगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था. इस शुभ मुहूर्त में बसी-बसना का पूजन करने वाले व्यापारियों को पूरे साल आर्थिक लाभ होगा साथ ही व्यापार में सफलता मिलेगी. 

यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी 

23 अप्रेल को दूसरा शुभ मुहूर्त 

दूसरा मुहूर्त अक्षय तृतीया के दिन यानी 23 अप्रैल 2023 दिन रविवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन किए गए किसी भी कार्य का अक्षय फल प्राप्त होता है. इसके अलावा इस दिन खाता पूजन करने का विशेष लाभ होता है और कोई अपना नया उद्योग व्यापार शुरू करना चाहता है तो इस दिन बिना किसी विचार के शुरू कर सकता है.  

20 जून को तीसरा शुभ मुहूर्त 

तीसरा शुभ मुहूर्त 20 जून को है, इस दिन जगन्नाथ प्रभु की रथ यात्रा निकाली जाती है. इस दिन अभिजन्य मुहूर्त सुबह 11 बजकर 32 मिनट से शुरू होकर दोपहर 03 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा इस दिन लाभ की चौघड़िया दोपहर में 12:10 और 12:11 बजे तक रहेगी. इस  सिद्ध मुहूर्त में अकाउंट लेजर का पूजन करने से साल भर आर्थिक व्यापारिक वृद्धि होगी. 

यह भी पढ़ें - पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल

24 अक्टूबर को चौथा शुभ मुहूर्त 

इसके अलावा 24 अक्टूबर मंगलवार को इस बार विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन खातों का पूजन करने का शुभ मुहूर्त भी रहेगा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन प्राप्त होने वाले योगों में शुरू किया गया उद्योग-व्यापार दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति प्रदान करता है. 

12 नवंबर को पांचवा शुभ मुहूर्त 

इस वर्ष का पांचवां और अंतिम खाता पूजन का मुहूर्त दीपावली के दिन यानी 12 नवंबर 2023 दिन रविवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन से गणेश-लक्ष्मी के साथ किया गया खाता पूजन या नए उद्योग में माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Url Title
kab se shuru ho rha hai hindu nav varsh 2023 or vikram samvat 2080 auspicious muhurat for bahi basna pujan
Short Title
चैत्र महीने में इस दिन से शुरू होगा हिंदू नववर्ष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Hindu Nav Varsh 2023
Caption

चैत्र महीने में इस दिन से शुरू होगा हिंदू नववर्ष

Date updated
Date published
Home Title

चैत्र महीने में इस दिन से शुरू होगा हिंदू नववर्ष, व्यापारियों को बही-बसना पूजन के मिलेंगे 5 खास मौके