डीएनए हिंदीः ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, जब राहु-केतु (Rahu Ketu) सूर्य या चंद्रमा का ग्रास करने का प्रयास करते हैं तो उस समय ग्रहण लगता है. राहु और केतु की कथा समुद्र मंथन (Samudra Manthan) से निकले अमृत के पान से जुड़ी हुई है. ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, जब भी चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan 2023 Date And Time) अपने देश में लगता है तो वह दृश्य होता है और उसका सूतक काल मान्य होता है. इस बार साल का पहला चंद्र ग्रहण मई माह में पूर्णिमा तिथि को लगेगा. इससे पहले 10 अप्रेल को साल का पहला सूर्य (Surya Grahan 2023) ग्रहण लगेगा. आज हम आपको बताने वाले हैं साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण कब लगेगा और उसका सूतक काल कब से कब तक रहेगा.
चंद्र ग्रहण 2023 (Chandra Grahan 2023)
इस बार साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण 05 मई, शुक्रवार को लगने वाला है. इस दिन वैशाख पूर्णिमा है, जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण अमावस्या और चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि को लगता है.
यह भी पढ़ें - इस दिन लग रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब-कहां दिखेगा और सूतककाल से जुड़ी अहम बातें
चंद्र ग्रहण 2023 समय (Chandra Grahan 2023 Timing)
चंद्र ग्रहण 05 मई को रात 08 बजकर 45 मिनट पर लगेगा और रात 01:00 बजे समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण की अवधि 04 घंटे 15 मिनट 34 सेकेंड्स तक है. उपच्छाया से पहला स्पर्श: रात 08:45 बजे और परमग्रास चंद्र ग्रहण का समय: रात 10:53 बजे तक होगा इसके अलावा उपच्छाया से अंतिम स्पर्श: देर रात 01:00 बजे होगा.
चंद्र ग्रहण 2023 सूतक काल (Chandra Grahan 2023 Sutak Kal)
सूतक काल ग्रहण के प्रारंभ समय से 09 घंटे पूर्व प्रारंभ हो जाता है, लेकिन 05 मई का होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में दृश्य नहीं होगा, इस वजह से इस दिन सूतक काल मान्य नहीं होगा. यानी कि इस बार साल के पहले चंद्र ग्रहण के दिन सूतक काल नहीं लगेगा.
यह भी पढ़ें - साल 2023 में लगेगा 4 बार ग्रहण, यहां जानिए सूर्य और चंद्र ग्रहण की तारीख और महीना
क्या होता है सूतक काल? (Sutak Kal Kya Hota Hai)
चंद्र ग्रहण से 09 घंटे पूर्व और सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पूर्व तक का समय सूतक काल माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य और चंद्रमा पर ग्रहण के समय राहु और केतु का संकट होता है, जिसमें शुभ कार्यों को करना वर्जित है. सूतक काल के दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं, और पूजा पाठ नहीं होता है, हालांकि इन दौरान आप प्रभु का नाम जप सकते हैं.
इसके अलावा सूतक काल में गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखना होता है. साथ ही सूतक काल में भोजन करना, सोना, कपड़े सिलने जैसे कार्यों को करने की मनाही होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कब है साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण? जानिए सूतक काल और ग्रहण का सही समय