डीएनए हिंदीः हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल दो बार छठ महापर्व का त्योहार मनाया जाता है, पहला चैत्र माह और दूसरा कार्तिक माह में. इस बार यानी 2023 में चैती छठ पूजा (Chaiti Chhath Puja) नहाय खाय के साथ 25 मार्च 2023 को शुरू होगी और 28 मार्च 2023 को प्रातः कालीन अर्घ्य और पारण के साथ समाप्त होगी.
चैती छठ पूजा बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ देश के कई हिस्सों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैती छठ (Chaiti Chhath Puja 2023) का व्रत रखने से संतान, अच्छा स्वास्थ्य, सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है, चलिए जानते हैं, चैती छठ पूजा की शुभ तिथि और महत्व के बारे में.
चैती छठ पूजा की शुभ तिथि (Chaiti Chhath Puja 2023 Shubh Tithi)
25 मार्च 2023 (शनिवार) - नहाय-खाय
26 मार्च 2023 (रविवार) - खरना
27 मार्च 2023 (सोमवार) - संध्या अर्घ्य
28 मार्च 2023 (मंगलवार) - सूर्योदय अर्घ्य, पारण
यह भी पढ़ें - Ujjain के Mahakal Mandir में महाशिवरात्रि से पहले मनेगी " शिव नवरात्रि", बदलेगा मंदिर के भोग-आरती का समय भी
चैती छठ पूजा महत्व (Chaiti Chhath Puja Mahatva)
संतान की कामना और घर- परिवार के सदस्यों के अच्छे स्वास्थ्य, सुख, खुशहाली की कामना के लिए यह व्रत उत्तम माना गया है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान सूर्य के साथ उनकी बहन छठी मैय्या की पूजा करने से देवी अत्यंत प्रसन्न होती हैं. इसके अलावा इस व्रत के पुण्य के प्रभाव से घर में सुख-शांति व खुशहाली आती है.
चैती छठ पूजा नहाय-खाय (Chaiti Chhath Puja Nahay Khay)
चैती छठ का नहाय खाय 25 मार्च 2023 दिन शनिवार को है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखते हुए छठ पूजा के लिए गेहूं और चावल को धोकर सुखाया जाता है. इसके अलावा इस दिन कद्दू भात को प्रसाद के रूप में खाया जाता है.
यह भी पढ़ें - पंचक लगने के साथ ही शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, जानें ऐसी शुरूआत से कैसा मिलेगा फल
खरना पूजा (Chaiti Chhath Puja Kharna Date)
चैती छठ खरना 26 मार्च 2023 दिन रविवार को है. इस दिन छठ व्रती पूरा दिन नर्जला व्रत रखते हैं और संध्या के समय आम और अन्य लकड़ी के जलावन का इस्तेमाल करके चूल्हे पर गुड़ की खीर बनाते हैं और इसे प्रसाद के रूप में लोगों में बांटा जाता है.
अर्घ्य का समय (Chaiti Chhath Puja Arghya Date)
चैती छठ पर संध्या अर्घ्य 27 मार्च 2023 दिन सोमवार को दिया जाएगा. इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद छठ व्रती पारण करती हैं जिसके बाद छठ महापर्व संपन्न होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
25 मार्च से शुरू होगा चैती छठ का महापर्व, नहाय-खाय से लेकर पारण तक की ये रही पूरी डिटेल