डीएनए हिंदीः हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की (Akshaya Tritiya 2023) तृतीया को अक्षय तृतीया या आखातीज (Aakhateej 2023) मनाया जाता हैं. अपने अक्षय गुणों के कारण ही इस तिथि को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2023 Date And Time) कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन कोइ भी कार्य करने से उसका शुभ परिणाम प्राप्त होता है. ऐसे में अगर आप कोई शुभ कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो अभी कुछ समय का इंतजार करें. क्योंकि, अगले महीने यानी 22 अप्रैल 2023, रविवार को अक्षय तृतीया मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप कोई शुभ कार्य करने वाले हैं तो इस दिन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कब है अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त और क्या है इसका महत्व..

अक्षय तृतीया तिथि व शुभ मुहूर्त (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Muhurat)

  • अक्षय तृतीया शनिवार, 22 अप्रैल 2023
  • तृतीया तिथि प्रारंभ तिथि: 22 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 07:49 बजे
  • तृतीया तिथि समाप्त तिथि: 23 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 07:47 बजे

यह भी पढ़ें - 21 फरवरी को है फुलेरा दूज, इस दिन मथुरा में खेली जाएगी फूलों की होली, शादियों के लिए है अबूझ मुहूर्त

अक्षय तृतीया 2023 पर बन रहे हैं 6 महायोग (Akshaya Tritiya 2023 Shubh Yoga)

  • आयुष्मान योग- 22 अप्रैल को सूर्योदय से लेकर सुबह 09 बजकर 26 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा. 
  • सौभाग्य योग- इसके बाद 9 बजकर 25 मिनट से 23 अप्रैल से सुबह 8 बजकर 21 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा. 
  • त्रिपुष्कर योग- 22 अप्रेल को सुबह 05 बजकर 49 मिनट से शुरू होकर सुबह 07 बजकर 49 मिनट तक त्रिपुष्कर रहेगा. 
  • रवि योग- वहीं, 22 अप्रेल को रात में 11 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 23 अप्रैल 05 बजकर 48 मिनट तक रवि योग रहेगा. 
  • सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग- रात 11 बजकर 24 मिनट से 23 अप्रैल सुबह 05 बजकर 48 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का निर्माण होगा. 

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय (Auspicious Time To Buy Gold Silver)

अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में सोना और चांदी खरीदने का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन सोना व चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजकर 49 मिनट से शुरू होगा जो कि अगले दिन 23 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगा. यानी पूरे दिन में कभी भी आप सोना आदि खरीद सकते हैं. इसके अलावा 23 अप्रैल 2023 सुबह 5 बजकर 48 मिनट से 7 बजकर 47 मिनट तक भी सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त है. 

यह भी पढ़ें - Jyotish Shastra Tips: घर में अचानक इन जानवरों का आना देता है भविष्य के संकेत, जानें शुभ-अशुभ संकेत

अक्षय तृतीया 2023 का महत्व  (Akshaya Tritiya 2023 Significance)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृष राशि में होते हैं. इसलिए इस दिन शुभ और मांगलिक कार्य करना बेहद शुभ माना गया है. इसके अलावा धार्मिक ग्रंथों में कहा गया है कि अक्षय तृतीया सौभाग्य और सफलता लाती है. यही कारण है कि इस दिन ज्यादा से ज्यागा सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से भविष्य में उसमें कई गुना बढ़ोतरी होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kab hai akshaya tritiya 2023 date shubh muhurat significance and auspicious time to buy gold silver
Short Title
अक्षय तृतीय पर बन रहे हैं ये 6 दुर्लभ संयोग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Akshaya Tritiya 2023
Caption

अक्षय तृतीय पर बन रहे हैं ये 6 दुर्लभ संयोग

Date updated
Date published
Home Title

अक्षय तृतीय पर बन रहे हैं ये 6 दुर्लभ संयोग, जानिए तिथि व सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त