Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024: शिव जी का रौद्र अवतार भगवान काल भैरव की जयंती मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. आज इसी तिथि के दिन काल भैरव की उत्पत्ति हुई थी. काल भैरव बुरे और गलत कामों का दंड देते हैं. उन्हें दंडाधिपति भी कहते हैं. काल भैरव जयंती के दिन भगवान शिव और काल भैरव की पूजा की जाती है. आप इस शुभ अवसर पर यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
काल भैरव जयंती पर अपनों को करें विश
मिटें कष्ट सभी के, हो सारे संकट दूर
पापों का हो नाश, हो घमंड चूर-चूर
काल भैरव आप पर ऐसी कृपा बनाएं
कि काल भी रहे आपसे कोसो दूर
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
काल भैरव जयंती पर करते हैं यही इच्छा
आपके जीवन में हो सबकुछ अच्छा
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
सार ब्रह्मांड झुकता है जिनकी शरण में
प्रणाम है उन काल भैरव के चरम में
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
बाबा काल भैरव से छुप जाएं,
मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नहीं,
उनकी भक्ति से ही है मेरी पहचान
वरना मेरी कोई औकात नहीं
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
धन, दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
बाबा काल भैरव को मानने वाला निखर जाता है
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
मन में बिराजे काल भैरव की मूरत
ना बिगड़े सच्चे मन वाले की सूरत
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
काल भैरव की पूजा से होगी हर बाधा दूर
मिटेंगे कष्ट, न होगा कोई भी भक्त मजबूर
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
स्वास्थ्य और सुखमय जीवन के लिए
काल भैरव की करें पूजा और उपासना
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
रिश्ता एक बनाले प्यारे, श्री काल भैरव से
मस्ती से गुजरेगा जीवन, तेरा बड़े ही ठाठ से
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
टेक दो माथा ‘मेरे काल भैरव’ के चरणों में
खुल जायेगा नसीब का बंद ताला
जो भी नहीं मांगा होगा आपने
काल भैरव के दर पे सब मिल जाएगा
Happy Kaal Bhairav Jayanti 2024
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
(ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से)
- Log in to post comments
शिव के रौद्र अवतार काल भैरव जयंती पर अपनों को करें विश, यहां से भेजें शुभकामना संदेश