डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में वृक्षों को पूजनीय माना जाता है कई वृक्षों का पूज्य दृष्टि से बहुत ही अधिक महत्व होता है. तुलसी, बरगद और पीपल के वृक्ष (Pipal Tree) ऐसे ही वृक्ष है जिन्हें पूजा जाता है. इन सभी में से पीपल के वृक्ष का बहुत ही अधिक महत्व होता है. मान्यताओं के अनुसार, पीपल के पेड़ (Pipal Tree) पर त्रिदेव ब्रह्मा विष्णु और महेश का वास होता है. पीपल (Pipal Tree) पर त्रिदेव के साथ-साथ पितृ देवी देवताओं का भी वास होता है. पीपल की पूजा (Pipal Tree Puja) अर्चना करने और जल चढ़ाने से कई लाभ होते हैं. पीपल को पूजने (Pipal Tree Puja) से लाभ प्राप्त होते हैं लेकिन यदि पीपल का वृक्ष (Pipal Tree) घर के अंदर या आस-पास उग जाएं तो यह भारी पड़ सकता है. घर में पीपल का उगना आर्थिक संकट (Financial Crisis) का संकेत होता है. ऐसे घर में घर का कोई सदस्य रोग से भी पीड़ित हो सकता है. आपको नुकसान से बचने के लिए खास उपाय करने चाहिए. इसके लिए पीपल को जड़ से उखाड़ देना चाहिए लेकिन इसके लिए नियमों (Jyotish Tips For Pipal Tree) और तरीके का पालन करना चाहिए.
पीपल का पेड़ उखाड़ने से पहले कर लें ये उपाय
पीपल का वृक्ष उखाड़ना आपको भारी पड़ सकता है. पीपल पर देवताओं का वास होता है. ऐसे में पीपल को उखाड़ने से कई नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकते हैं इसलिए इसे उखाड़ने से पहले उपाय करना चाहिए. पीपल का पेड़ उखाड़ने से पहले आपको 45 दिनों तक रोज इस वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. रोजाना पीपल के पेड़ की पूजा करें और इसकी जड़ में जल में मिलाकर दूध चढ़ाएं. पेड़ के नीचे दीपक भी जलाना चाहिए. 45 दिनों तक पूजा पूरी होने के बाद आप पेड़ को हटा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे कि इसे घर या घर के आस-पास से हटाने के बाद कहीं और लगा दें.
यह भी पढ़ें - Swastik Sign: ऋग्वेद में बताया गया है स्वास्तिक की चारों रेखाओं का महत्व, जान लें इसे बनाने का सही नियम
धन लाभ के लिए करें उपाय
घर के पास पीपल का पेड़ बहुत बड़ा हो गया है और उसे हटाया नहीं जा सकता है तो आपको इस वृक्ष की नियमित पूजा करनी चाहिए. पीपल के वृक्ष की रोज पूजा करने से सभी वास्तु दोष भी दूर होंगे और आपको धन लाभ भी होगा. पीपल के वृक्ष की छाया घर पर आती है तो इसके नकारात्मक प्रभाव हो सकते हैं लेकिन पीपल की पूजा अर्चना करने से आपको इसके विपरीत लाभ होंगे. ऐसा करने से आपके जीवन के सभी संकट भी दूर हो जाएंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
घर में या आस-पास उग गया है पीपल तो करें ये उपाय, टल जाएंगे संकट और होगा धनलाभ