Jyotish Shastra: नौकरी पेशा लोग हर महीने काम के बाद बेसब्री से सैलरी का इंतजार करते हैं. क्योंकि नौकरी पेशा के लिए सैलरी ही उसकी इनकम और घर चलाने का साधन होता है. इस पर उनकी पूरी जिंदगी निर्भर करती है. यही वजह है कि बहुत से लोग ज्यादा पैसा कमाने के लिए दिन रात घंटों तक काम करते हैं. इसके लिए वे नौकरीपेश व्यक्ति हो या फिर व्यापारी, सभी अधिक से अधिक कमाने का भरसक प्रयास करते हैं. इसे वे अपने परिवार और बच्चों को सभी सुख सुविधाएं देना चाहते हैं. लेकिन कई बार वे इसके चक्कर में जरूरत से ज्यादा खर्च कर बैठते हैं. जबकि घर के बड़े-बुजुर्ग हमेशा यही सलाह देते हैं कि आमदनी से कम खर्च करना चाहिए. वहीं कुछ लोगों की सैलरी आते ही उड़ जाती है. अगर आप भी इससे परेशान हैं तो ज्योतिष शास्त्र में बताये इन नियमों का पालन करना शुरू कर दें. इससे न सिर्फ आपकी बरकत बढ़ेगी, जीवन में कभी किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए सैलरी आते ही सबसे पहले काम ये करें.
सैलेरी आते ही करें ये काम
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो व्यक्ति को सबसे पहले अपने सामर्थ्य के अनुसार, सैलरी आने के बाद दान करना चाहिए. यह सबसे बड़ा पुण्य होता है. व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार दान जरूर करना चाहिए. कहते हैं कि व्यक्ति को अपनी सैलेरी का 10 प्रतिशत दान में जरूर देना चाहिए. इसके लिए किसी भूखे को भोजन जरूर खिलाएं. जरूरतमंद को दान करें. दान करने से व्यक्ति को पुण्यों की प्राप्ति होती है. वहीं आशीर्वाद प्राप्त होता है.
व्यक्ति को ऐसा करने से मिलता लाभ
धर्म शास्त्रों में भी कहा गया है कि व्यक्ति को दान करने से न सिर्फ पुण्यों की प्राप्ति होती है. उसके काम काज से लेकर धन और संपत्ति में दिन दोगुनी तरक्की प्राप्त होती है. व्यक्ति के सभी काम अपने आप बनते चले जाते हैं. गरीब और जरूरतमंद की दुआएं प्राप्त होती हैं. कई पुराणों में ऐसे उदाहरण दिए गए हैं, जिसमें लोगों ने अपना सबकुछ दान कर दिया. धर्म ग्रंथों में दान का सबसे बड़ा उदाहरण कर्ण से लेकर राजा हरिशचंद्र हैं. जिन्होंने अपना सबकुछ दान कर दिया था.
मरते दम तक किया दान
धर्म शास्त्रों के अनुसार, राजा कर्ण ने अपना सबकुछ दान कर दिया था. भगवान श्रीकृष्ण ने उनकी परीक्षा ली थी. इसमें भी वह खरे उतरे थे. वहीं राजा बलि जिन्होंने अपना पूरा राज्य दान कर दिया था. कहा जाता है कि दान करने से व्यक्ति कभी छोटा नहीं होता बल्कि उसे जीवन के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. इसलिए मनुष्य को अपनी जेब के हिसाब से समय-समय पर दान करते रहना चाहिए. ताकि देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त हो सके.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सैलरी मिलते ही सबसे पहले करें ये काम, दिन दोगुनी होगी तरक्की, कभी नहीं होगी पैसों की कमी