Jyeshtha Purnima 2024: हर कोई चाहता है कि उनके घर में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे. इसके लिए काम काज से लेकर पितरों का तृप्त होना भी बेहद जरूरी है. अगर आपके दिन रात मेहनत करने पर भी घर में कलेश, धन की कमी और तनाव बना रहता है तो इसकी वजह पितरों की नाराजगी यानी पितृदोष (Pitru Dosh) हो सकता है. इसकी वजह से ही घर में बीमारी, बार बार असफलता और लड़ाई झगड़े होते हैं. अगर आप भी इन समस्याओं से जूझ रहे हैं तो ज्येष्ठ पूर्णिमा पर तीन उपाय अपना सकते हैं. यह उपाय घर के बड़े बेटे से कराने पर कारगर साबित होंगे. इनसे पितर दोष दूर होने के साथ ही पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

इस दिन है ज्येष्ठ पूर्णिमा

ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा (Purnima) का विशेष महत्व होता है. इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा 23 जून को रहेगी. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से लेकर दान करने से पितर दोष दूर हो जाता है. भगवान की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं. 

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर घर के बड़े बेटे से कराएं ये उपाय

अगर आप पितृदोष से जूझ रहे हैं तो ज्येष्ठ पूर्णिमा (Jyeshtha Purnima ) के दिन गंगा नदी में स्नार करें. इसके बाद जल में सफेद फूल और गाय का दूध डालकर जल अर्पित करें. अपने पितरों की तीन पीढ़ियों का नाम लेकर उनका तर्पण करें. इससे पितर प्रसन्न होते हैं. पितृदोष से मुक्ति मिलती है और सभी काम बनते चले जाते हैं. यह उपाय घर के बड़े बेटे से करना बेहद फलदायक साबित होता है.

घर का बड़ा बेटा करेंगा हवन

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन हवन करें. इसमें पितरों का ध्यान करते हुए काले तिल डालें. इसके साथ ही जल के लौटे में काले तिल डालकर दक्षिण दिशा की तरफ जल अर्पित करें. इससे पितरों की आत्मा तृप्त होती है. कुल में सुख संपत्ति बनी रहती है. उनके आशीर्वाद से सभी काम बनते चले जाते हैं. 

पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक

पितृदोष से जूझ रहे हैं तो ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाये. इसमें काले तिल डाल दें. इसके बाद पितरों का ध्यान करें और अपनी गलतियों की क्षमा मांगे. ऐसा करने से पितृदोष मिट जाता है. भविष्य में वंश वृद्धि होती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Jyeshtha Purnima 2024 pitru dosh ke upay and astro remedies of pitru dosh get sukh samridhi
Short Title
ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कर लिए ये 3 उपाय तो पितृदोष से मिल जाएगा छुटकारा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jyestha Purnima 2024
Date updated
Date published
Home Title

ज्येष्ठ पूर्णिमा पर कर लिए ये 3 उपाय तो पितृदोष से मिल जाएगा छुटकारा, घर में आएगी सुख समृद्धि 

Word Count
429
Author Type
Author