ग्रह-नक्षत्रों के लिए नवंबर बेहद खास रहने वाला है. नवंबर माह में कुछ प्रमुख ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने की संभावना है. आइए जानते हैं कौन सा ग्रह बदलेगा हमारी चाल और इसका असर किन राशियों पर पड़ेगा.
ग्रह-नक्षत्रों के लिए नवंबर बेहद खास रहने वाला है. नवंबर माह में कुछ प्रमुख ग्रहों की स्थिति में बदलाव होने की संभावना है. इसका असर मेष से लेकर मीन राशि तक के लोगों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवंबर में सूर्य, बृहस्पति, शुक्र और बुध अपनी स्थिति बदलेंगे. इन ग्रहों का प्रभाव कुछ लोगों पर अच्छा तो कुछ पर बुरा पड़ेगा. जानिए नवंबर महीने में ग्रहों की स्थिति में बदलाव से किन राशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा
गुरु नक्षत्र गोचर
देवगुरु बृहस्पति 28 नवंबर को मृगशिरा नक्षत्र से निकलकर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. गुरु नक्षत्र गोचर दोपहर 1:10 बजे रहेगा. मेष, मिथुन, वृश्चिक और धनु राशि वाले लोगों पर गुरु नक्षत्र का शुभ प्रभाव रहेगा. बृहस्पति के प्रभाव से आपके लिए आर्थिक उन्नति के संकेत बन रहे हैं.
बुध का पारगमन
26 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. यह गोचर सुबह 7:40 बजे होगा. कर्क, कन्या, धनु, मकर और मीन राशि पर बुध का प्रभाव अधिक रहेगा. इसके बाद बुध 30 नवंबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. बुध ग्रह रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर गोचर करेगा. मेष, सिंह, धनु और वृश्चिक राशि पर बुध का सबसे अधिक प्रभाव रहेगा. इस दौरान इस राशि के जातकों को जोखिम न लेने की सलाह दी जाती है.
शुक्र का पारगमन
शुक्र 7 नवंबर को सुबह 3:39 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का गोचर मेष, वृषभ, सिंह, तुला, मकर, कुंभ और मीन राशि के लिए लाभकारी रहेगा.
सूर्य का गोचर
16 नवंबर को सुबह 7:41 बजे सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य का गोचर मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु, मकर राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगा. इस दौरान आपको नौकरी, व्यवसाय में अच्छे परिणाम मिलेंगे. रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं.
शनि मार्गी होंगे
नवंबर में शनि मार्गी नहीं बल्कि अपनी राशि बदलेंगे. इस बार शनि उल्टी चाल चलेंगे. 15 नवंबर को शनि की साढ़े साती रहेगी. न्याय के देवता और कर्मफलदाता शनि 15 नवंबर को शाम 5:11 बजे अपनी राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
नवंबर में ग्रहों की चाल, इन राशियों को फायदा होने की संभावना है