Devshayani Ekadashi 2024: एकादशी तिथि भगवान विष्णु की पूजा (Lord Vishnu Puja) के लिए बहुत ही खास होती है. साल भर में कुल 24 एकादशी व्रत होते हैं. अब जुलाई में देवशयनी एकादशी आने वाली है. इस एकादशी का खास महत्व होता है. देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु 4 महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं. इन 4 माह को चातुर्मास (Chaturmas 2024) कहते हैं इस दौरान शुभ कार्यों पर भी रोक रहती है. चलिए आपको बताते हैं कि देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi Date) किस दिन है.
देवशयनी एकादशी 2024 तारीख
आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि 16 जुलाई की शाम को 8ः33 पर शुरू होगी. जिसका समापन 17 जुलाई को रात 9ः02 पर होगा. ऐसे में उदयतिथि को महत्व देते हुए देवशयनी एकादशी 17 जुलाई को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाएंगे. इसके बाद 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी पर योग निद्रा से बाहर आएंगे.
Sanwaliya Seth के भंडार में 19.76 करोड़ का चढ़ावा, तोड़ दिए पुराने रिकॉर्ड, इतना मिला सोना-चांदी
देवशयनी एकादशी शुभ मुहूर्त और शुभ योग
एकादशी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शुभ मुहूर्त 5ः34 से 11 बजे तक रहेगा. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहे हैं. भगवान विष्णु की पूजा अर्चना से जीवन में सुख- समृद्धि और धन-धान्य की प्राति होगी. इस दिन विष्णु भगवान की पूजा के बाद स्तुति अवश्य करें.
भगवान विष्णु स्तुति
शान्ताकारं भुजंगशयनं पद्मनाभं सुरेशं
विश्वाधारं गगन सदृशं मेघवर्ण शुभांगम्
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं
वन्दे विष्णु भवभयहरं सर्व लौकेक नाथम्
यं ब्रह्मा वरुणैन्द्रु रुद्रमरुत: स्तुन्वानि दिव्यै स्तवैवेदे:
सांग पदक्रमोपनिषदै गार्यन्ति यं सामगा:
ध्यानावस्थित तद्गतेन मनसा पश्यति यं योगिनो
यस्यातं न विदु: सुरासुरगणा दैवाय तस्मै नम:
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments
16 या 17 जुलाई कब है देवशयनी एकादशी? यहां दूर करें डेट को लेकर कन्फ्यूजन