डीएनए हिंदी: भजन और प्रवचन सुनाने के साथ मशहूर हुई कथावाचक जयाकिशोरी अब मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी जानी जाने लगी है. उनके कई मोटिवेशनल कोट्स और वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही जयाकिशोरी कई मोटिवेशनल स्पीकर्स (Jaya Kishori Motivational Speaker) के साथ मंच पर दिख चुकी है. इसी में उन्होंने कहा कि भूलकर भी दूसरों को ये पांच बातें नहीं बतानी चाहिए. जयाकिशोरी ने इसकी वजह भी बताई है. आइए जानते हैं किन बातों किसी से भी नहीं करना चाहिए साझा और क्यों...
किसी से भी साझा न करें घर की बात
जयाकिशोरी बताती है अपने घर और परिवार की दिक्कतें किसी से साझा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने पर उक्त व्यक्ति आपकी कमजोरी का पता लगाकर नुकसान पहुंचा सकता है.
अपनी प्लानिंग न बताएं
अपनी प्लानिंग किसी को नहीं बतानी चाहिए, चाहे फिर वह करियर के लिए हो या फिर किसी नए बिजनेस स्टार्टअप की. इसे गुप्त ही रखें. इस बात को खोलने आपका कोई अपना ही नुकसान पहुंचा सकता है.
लव लाइफ की बातें नहीं करनी चाहिए शेयर
जब आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेमी या प्रेमिका से तमाम बातें होती हैं. बहुत सी बातें ऐसी होती हैं, जिनका अंदर रहना ही बेहतर होता है. यह दो लोगों के बीच की बातें तीसरे तक पहुंचने पर उपहास की वजह बन जाती है.
किसी को न बताएं अपना अगला कदम
किसी को भी अपनी योजना और अगले कदम के बारें में नहीं बताना चाहिए. यह जितना हो सकें, इसे अपने मन में ही दबाकर रखें. आपकी कामयाब होने पर सभी को पता लग जाएगा.
किसी से साझा न करें कमाई
किसी के साथ अपनी इनकम यानी कमाई की जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दूसरों से कभी शेयर न करें अपनी ये 5 बातें, जयाकिशोरी की ये सीख जीवन में उतार लें