डीएनए हिंदीः देश में आज अलग-अलग जगहों पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है. लोग भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को धूमधाम से मानने की तैयारी में जुटे हैं. मान्यता है की इस दिन विधि-विधान से भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करने से सभी समस्याएं चुटकियों में दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है. बता दें कि इस दिन रात में कुछ उपायों को करने से सभी दुख दूर होते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी सिद्धि को पाने के लिए या मनोकामना (Janmashtami 2023 Upay) पूर्ति के लिए चार रातें सबसे बेहतर होती हैं, पहली कालरात्रि यानी नरक चतुर्दशी या दीपावली, दूसरी अहोरात्रि यानी शिवरात्रि, तीसरी है दारुणरात्रि यानी होली और चौथी है मोहरात्रि यानी जन्माष्टमी. इन 4 रात्रियों में (Janmashtami 2023) किए गए उपाय जरूर सफल होते हैं. आइए जानते हैं, इस रात किए जाने वाले कुछ खास उपायों के बारे में...
धन लाभ के लिए
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सुबह स्नान करने के बाद किसी भी राधा-कृष्ण मंदिर में जाकर प्रभु श्रीकृष्ण जी को पीले फूलों की माला अर्पण करें. इससे आपकी आर्थिक संकट दूर होगी और धन लाभ के योग प्रबल होंगे. इतना ही नहीं, इससे घर में होने वाले कलह, क्लेश दूर होंगे और परिवार में शांति और प्रेम भाव पैदा होगा.
मनोकामना पूर्ति के लिए
इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन रात में दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करें और इसके बाद यह उपाय हर शुक्रवार को करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने वाले जातक से मां लक्ष्मी शीघ्र प्रसन्न होती हैं और इस उपाय को करने से समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है.
जीवन में अस्थिरता और मुश्किलें दूर करने के लिए
इसके लिए जन्माष्टमी के दिन सुबह श्री कृष्ण मंदिर में जाकर भगवान के गले में तुलसी के पत्तो की माला या जाप करने वाली तुलसी की माला डालें. इसके बाद वहीं पर तुलसी की माला से ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ की 5 या 11 माला का जाप करें. इससे जीवन में अस्थिरता एवं संघर्ष की स्थिति समाप्त होने लगती है और तरक्की के नए रास्ते खुलते हैं.
परिवार में सुख शांति के लिए
जन्माष्टमी के दिन सांझ के समय घर में तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय का जाप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें. इससे घर और परिवार में सुख शांति और प्रेम का वातावरण बना रहता है.
जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए
इसके अलावा अगर आप जीवन में यश और सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, तो जन्माष्टमी के दिन से नित्य माथे पर पीले चंदन या केसर में गुलाबजल मिलाकर उसका टीका लगाएं. इस उपाय से जीवन में सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है और समाज में यश भी मिलता है. इन उपायों को जन्माष्टमी के दिन जरूर करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिद्धि प्राप्ति की इन 4 रातों में से एक है जन्माष्टमी, 5 उपायों से दूर होगी हर समस्या