डीएनए हिंदी: विवाह हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. शादी विवाह (Shadi Vivah) के जरिए ही हमारा समाज आगे बढ़ता है. वंश को आगे बढ़ाने के लिए शादी करना बहुत जरूरी होता है. एक उम्र के बाद लगभग सभी लोग विवाह के बंधन में बंध जाते हैं. हालांकि कई बार लोगों को शादी-विवाह में कई अड़चनों का सामना करना पड़ता है. अगर आपकी भी शादी में समस्याएं (Jaldi Vivah Ke Upay) आ रही है तो आप आसानी से इन विवाह संबंधी उपायों (Vivah Upay) को अपना कर शीघ्र विवाह कर सकते हैं. तो चलिए ज्योतिष शास्त्र में बताएं गए शीघ्र विवाह के उपायों (Early Marriage Remedies) के बारे में आपको बताते हैं. 

विवाह के उपाय (Early Marriage Remedies)
- जिन लोगों के विवाह में अड़चन आ रही है या उनका विवाह नहीं हो पा रहा है ऐसे लोगों को पीले वस्त्र धारण करने चाहिए.
- गणेश जी की आराधना करने और लड्डू का भोग लगाने से पुरुषों के विवाह में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है. जबकि लड़कियों को गणेश महाराज को मालपुए का भोग लगाना चाहिए. यह शीघ्र विवाह के लिए एक अच्छा उपाय है.
- दुर्गा सप्तमी से रोजाना अर्गला स्तोत्रम् का पाठ करें ऐसा करने से भी आपके विवाह के योग बनेंगे और शीघ्र विवाह हो जाएंगा.
- पूजा स्थल पर नवग्रह यंत्र लगाने से भी शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.

यह भी पढ़ें - Mauni Amavasya 2023: कल है साल की पहली मौनी अमावस्या, जानें स्नान-दान लेकर शुभ मूहूर्त और महत्व तक सब

- वास्तु यंत्र की पूजा करें और वास्तु मंत्र का जाप करें इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. 
- गुरुवार के दिन पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर नहाने से भी शीघ्र विवाह के योग बनते हैं.
- अगर कोई लड़क शादी के लिए लड़की देखने के लिए जा रहा है तो उसे गुड़ खाकर जाना चाहिए. ऐसा करने से आपके शीघ्र विवाह के योग बनेंगे.
- भोजन में केसर का सेवन करने और ओपल रत्न और गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करने से भी विवाह की अड़चन दूर होती है. 
- बड़ों का सम्मान करने से भी उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं.
- गुरुवार को केले के वृक्ष के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाने से और बृहस्पति के 108 के नामों का जाप करने से विवाह संबंधित दोष दूर होते हैं. 
- पानी में बड़ी इलायची को उबालकर पानी को नहाने के लिए इस्तेमाल करें इस उपाय से भी शादी के योग बनते हैं. ऐसा करने से शुक्र संबंधित दोषों से मुक्ति मिलती है. 
- विवाह योग्य जातक यह ध्यान रखें कि उनके पलंग के नीचे लोहे की कोई वस्तु न हो और कबाड़ भी न हो. यह विवाह के लिए शुभ नहीं होता है. 

यह भी पढ़ें - Dog Crying Signs: जानें क्यों कुत्तों का रोना माना जाता है अशुभ, देते हैं अनहोनी का संकेत

- पूर्णिमा के दिन वटवृक्ष की 108 परिक्रमा करनी चाहिए. यह शीघ्र विवाह के लिए एकदम बढ़िया उपाय है. 
- लड़की को किसी और की शादी में दुल्हन के हाथ से मेंहदी लगवानी चाहिए. ऐसी मान्यता है कि इससे लड़की की जल्द शादी होने की संभावना बढ़ जाती है. 
- भगवान शिव की पूजा करने से भी विवाह के योग बनते हैं. शिवलिंग पर दूध का अभिषेक करने से और बेलपत्र, अक्षत और कुमकुम से विधिवत पूजा करने से भी विवाह की समस्या दूर होती है. 
- गुरुवार के दिन आटे के दो पेड़ों पर हल्दी लगाए और थोड़ा गुड़ चने के साथ गाय को खिलाएं. ऐसा करने से विवाह संबंधित योग बनते हैं. 
- जो लड़कियां विवाह योग्य है लेकिन विवाह में अड़चन आ रही है तो उन्हें गुरुवार को ये उपाय करना चाहिए. लड़कियों को तकिए के नीचे हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में रखना चाहिए. यह उपाय बहुत ही अच्छा होता है. 
- लड़के को जल्द विवाह के लिए मिट्टी के कुल्हड़ में मशरूम भर कर मंदिर में दान करनी चाहिए. यह शीघ्र विवाह के लिए अच्छा उपाय है. 
- विवाह योग्य जातकों को शुक्रवार के दिन सूर्यास्त से पहले विवाह की प्रार्थना करनी चाहिए. विवाह के शीघ्र उपाय के लिए रसोई घर में बैठकर भोजन ग्रहण करना चाहिए. 
- शीघ्र विवाह के लिए सोमवार को चने, कच्चे दूध का दान करना चाहिए. शीघ्र विवाह के लिए आप इन सभी उपायों को कर सकते हैं. इनके इस्तेमाल से आपका विवाह जल्द हो जाएगा. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jaldi vivah ke upay follow these early marriage remedies will make boys and girls wedding done soon
Short Title
Vivah Upay: विवाह में आ रही है अड़चन तो इन आसान उपायों से करें दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jaldi Vivah Ke Upay
Caption

इन उपायों से बनेंगे शीघ्र शादी के योग

Date updated
Date published
Home Title

Vivah Upay: विवाह में आ रही है अड़चन तो इन आसान उपायों से करें दूर, जल्द ही बनेंगे शादी के योग