Iskcon India Chairman Passed Away: इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी का रविवार को दिल की बीमारी के चलते निधन हो गया. गोपाल कृष्ण गोस्वामी दिल की बीमारी की वजह से पिछले 3 दिनों से देहरादून के अस्पताल में भर्ती थे. यहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इलाज के दौरान सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर हृदय गति रुक गई. उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली में रखा जाएगा. सोमवार को वृंदावन में समाधि दी जाएगी.
गोपाल कृष्ण गोस्वामी का जन्म नई दिल्ली में सन 1944 में हुआ था. वह बचपन से ही मेधावी छात्र थे. विदेश से पढ़ाई लिखाई कर वह आध्यात्म के रास्ते पर चलते हुए इस्कॉन के इंडिया गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बने. गोपाल कृष्ण गोस्वामी ने फ्रांस के सोरबोन विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. इसके बाद कनाडा में मैकगिल विश्वविद्यालय से स्कॉलरशिप प्राप्त की.
1968 में अध्यात्म की दुनिया में रखा कदम
इस्कॉन इंडिया के चेयममैन गोपाल कृष्ण ने 1968 में अध्यात्म की दुनिया में अपना कदम रखा था. कनाडा में उनकी मुलाकात गुरु और इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद से हुई थी. इसी के बाद से गोपाल कृष्ण ने खुद को शांति और कल्याण श्री कृष्ण और सनातन धर्म की शिक्षाओं को दुनिया में फैलाने के लिए समर्पित कर दिया. गोपाल कृष्ण ने भारत से लेकर कनाडा समेत दुनिया भर के कई देशों में आउटरीच और समुदाय-निर्माण के प्रयासों की देखरेख की. उन्होंने दुनिया में दर्जनों इस्कॉन मंदिर और सांस्कृतिक केंद्रों को बनवाने का बीड़ा उठाया. इनमें दिल्ली के प्रसिद्ध ग्लोरी ऑफ इंडिया वैदिक सांस्कृतिक केंद्र शामिल है. इसका उद्घाटन देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था. पुणे में इस्कॉन एनवीसीसी बनवाया, जिसका उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया था.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर
- Log in to post comments
इस्कॉन इंडिया के चेयरमैन गोपाल कृष्ण गोस्वामी का देहरादून में निधन, वृंदावन में दी जाएगी समाधि