भारत पाकिस्तान युद्ध के बीच शनिवार को केदारनाथ धाम के लिए हेलिकॉप्टर सेवा अग्रिम आदेश तक बंद कर दी गई है. इसके अलावा कई होटल बुकिंग को कैंसिल कर दिया गया है. इसकी वजह भारत पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ता तनाव है. ऐसे में भारत ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले कर भारत को उकसाने की कोशिश कर रहा है. भारत पाकिस्तान का लगातार जवाब देने के साथ ही उसके हमले और उकसावे को करार जवाब दे रहा है.
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उठाए कदम
भारत ने पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन और मिलसाइल हमलों के बीच यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए भारत ने कड़े कदम उठाएं हैं. इसी में केदारनाथ यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा रद्द कर दी गई है. इसके साथ ही होटलों में बुकिंग को कैंसिल किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में यात्रियों को जल्द ही वापसी करने की नसीहत दी गई है. हेलीकॉप्टर सेवा अगले आदेश तक बंद रहेगी. हालांकि यह कब तक जारी रहेगी. इसको लेकर कोई समय सीमा नहीं दी गई है.
साइबर हमलों को रोकने के लिए साइबर कमांडो सक्रिय
पाकिस्तान भारत में हमलों के लिए हर तरीके को अपना रहा है. इसमें साइबर हमले भी किए जा रहे हैं. इन्हें रोकने के लिए एसटीएफ ने अपने साइबर कमांडो को सक्रिय कर दिया है. इसके साथ ही एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जो इंटरनेट साइबर पर होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखेगी. वहीं एसटीएफ कमांडों की तरफ से प्रदेशवासियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है. इसमें आम लोगों सावधान बरतने से लेकर क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इसके विषय में बताया गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

भारत पाकिस्तान में तनाव के बीच केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा बंद, होटलों की कई बुकिंग भी की गई कैंसिल