Holika Dahan Upay:  मार्च माह की शुरुआत हो चुकी है. इसमें होली के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. होली के त्योहार से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. ज्योतिष में होलिका दहन की रात को बेहद शक्तिशाली माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन कुछ उपाय टोटके आजमाने पर मन की इच्छा पूर्ण कर सकते हैं. होलिका दहन के दिन किए गए उपाय शीघ्र फलित होते हैं. ऐसे में इस बार होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. अगर आप भी इस दिन अपनी किसी अधूरी इच्छा को पूर्ण करना चाहते हैं तो होलिका दहन पर ये उपाय आजमा सकते हैं. आइए जानते हैं ये उपाय...

होलिका दहन के कारगर उपाय (Holika Dahan ke Upay)

अगर आपको जीवन में नौकरी से लेकर व्यापार में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो होलिका दहन के दिन एक नारियल के गोले में अलसी का तेल भर लेना है. इसमें थोड़ा सा गुड़ डाल लें. इसके बाद होलिका की अग्नि में इसे डाल दें. मान्यता है इससे राहु के दुष्प्रभाव खत्म हो जाते हैं. नौकरी से लेकर व्यापार में आ रही बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं. 

होलिका दहन के दिन बॉडी पर उबटन लगा लें. इसके बाद इस उबटन को उताकर होलिका की आग में जला दें. ऐसा करने से बुरी शक्तियों का साया जलकर स्वाह हो जाता है. जीवन की समस्याएं दूर हो जाती हैं. 

अगर आपके घर में नकारात्मक शक्तियां हैं. इसके नाश के लिए फाल्गुन पूर्णिमा की रात को एक कील लें. इसे उस स्थान पर गाड़ दें, जहां पर होलिका दहन होना है. इसके अगले दिन इस कील को वहां ​से निकालकर घर के मुख्य द्वार के सामने दबा दें. ज्योतिष के अनुसार, इस टोटके को आजमाने से बुरी शक्तियां आसपास भी नहीं भटकती.

अगर आपकी आर्थिंक स्थिति अच्छी नहीं है. तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो होलिका दहन के दूसरे दिन बची हुई राख को किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर पर्स या तिजोरी में रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति कभी कंगाल नहीं होता. उसकी आर्थिंक स्थिति ठीक होने लगती है. मां लक्ष्म की आशीर्वाद प्राप्त होता है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि की स्थिति खराब होती है तो होलिका दहन के दिन काले ​तिल, लोबान, एक चुटकी सरसों का तेल और शमी की लकड़ी मिलाकर स्नान करें. ऐसा करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं. 

होलिका दहन के दिन यह काफी असरकारक उपाय है. इसे होलिका दहन के समय करें. इसके लिए सबसे पहले होलिका दहन के समय श्री कृष्णाष्टकर स्तोत्र का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की सोई किस्मत जाग जाएगी. आर्थिक से लेकर मानसिक रूप से चल रही परेशानियों का नाश होगा. 

अगर आप तनाव या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो परेशान न हो. होलिका दहन पर ये उपाय अपना लें. इसके लिए सबसे पहले एक सूखा नारियल, लौंग, काले तिल और पीली सरसों के बीज लें. इन्हें व्यक्ति के सिर से घुमाकर होलिका की अग्नि में डा दें. ऐसा करने से तनाव और डिप्रेशन से मुक्ति मिल सकती है. 

अगर आपकी शादी विवाह में किसी भी तरह की बाधा आ रही है तो होली के दिन सुबह पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. इसके बाद बिना पलटे घर आ जाएं. मान्यता है इससे शीघ्र शादी के योग बनते हैं.

अगर आपको बार बार कारोबार में नुकसान, नौकरी में परेशानी आ रही है तो होली के दिन अपने  व्यावसायिक स्थल के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़ दें. इसके बाद यहां पर चौमुखा दीपक जलाएं. इससे धन हानि नहीं होगी. व्यापार और नौकरी में बढ़ोतरी होगी. 

होलिका दहन के दिन शाम की समय नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें. इससे कानूनी मामलों में जीत प्राप्ति होती है. इसके साथ ही दुश्मन आपकी तरक्की में आड़े नहीं आ पाता. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
holika dahan upay holi ke totke do these ten remedies on holika dahan to increase health and wealth
Short Title
होलिका दहन पर कर लिये 10 उपाय तो मिलेगी तरक्की, आसानी से बन जाएंगे सभी काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holika Dhan ke Upay
Date updated
Date published
Home Title

होलिका दहन पर कर लिये 10 उपाय तो मिलेगी तरक्की, आसानी से बन जाएंगे सभी काम

Word Count
692
Author Type
Author