डीएनए हिंदीः इस बार 8 मार्च को देशभर में होली का (Holi 2023 Date) पर्व मनाया जाएगा और इससे एक दिन पहले यानी 7 मार्च को रात्रि में होलिका दहन (Holika Dahan 2023) किया जाएगा. होलिका दहन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, इसके पीछे कई पौराणिक कथाएं (Holika Dahan Story) प्रचलित हैं. सनातन धर्म में होलिका दहन को बेहद ही खास माना जाता है. इससे नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और वातावरण शुद्ध होता है.

इसके अलावा होलिक दहन की राख को भी बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे में कई लोग होलिक दहन की राख को (Holika Dahan Upay) अपने घर जरूर लें जाते हैं. दरअसल होलिक के राख से कुछ आसान उपाय किए जा सकते हैं, जिससे व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती हैं. 

होलिका दहन की राख से करें ये उपाय (Holika Dahan Ki Raakh Ke Upay)

होलिका दहन की राख का उपाय आपके घर के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए होलिका की राख को घर लाएं और हर कोने में थोड़ा-थोड़ा राख रख दें. इस उपाय को करने से घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.

यह भी पढ़ें - Holi 2023 Date: 7 या 8 मार्च कब है होली? जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त-तिथि व इससे जुड़ी पौराणिक कथा

मरीज के लिए 

होलिका दहन की राख को अगर किसी मरीज के माथे पर लगाया जाए तो इससे बीमारी का असर कम होने लगता है. लेकिन, इसका अर्थ ये नहीं है कि मरीज का इलाज न करवाएं.  बीमारी होने पर इस उपाय को करने के साथ डॉक्टर के पास जरूर जाएं. 

अन्य समस्याएं होंगी दूर 

होलिका दहन के समय जलती हुई होलिका की तीन बार परिक्रमा करने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती है. महिलाओं को यह परिक्रमा होलिका दहन से पहले करनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Lathmar Holi 2023: इस दिन होगी ब्रज की लट्ठमार होली, यहां देखें रंगोत्सव की तिथियां

कर सकते हैं ये खास उपाय 

इस दिन 7 लौंग और 5 बताशों को सिर से 7 बार उतार कर होलिका की अग्नि में फेंक दें. इस उपाय को करने से आपके जीवन में आ रही सभी तरह की मुसीबतें कम हो जाएंगी. 

मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न 

होलिका दहन के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए होलिका दहन में नारियल चढ़ाए. इस उपाय को करने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
holi kab hai 2023 holika dahan ki raakh ke upay get maa lakshmi blessings remove home vastu dosh money problem
Short Title
होलिका की राख से करें ये चमत्कारी उपाय, दूर होंगे सभी कष्ट 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holika Dahan Upay
Caption

होलिका की राख से करें ये चमत्कारी उपाय, दूर होंगे सभी कष्ट

Date updated
Date published
Home Title

होलिका की राख से करें ये खास चमत्कारी उपाय, पलक झपकते ही दूर होंगे कष्ट, नहीं होगी धन की कमी