Holi 2025: हिंदू धर्म में होली के त्योहार का बड़ा महत्व है. हर साल होली का त्योहार फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस यह दिन 14 मार्च 2025 को पड़ रहा है. ऐसे में होली की शुरुआत रंगों से की जाती है. यह त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है. माना जाता है कि होली का त्योहार दुश्मन को भी दोस्त बना देता है. वहीं रंग लगाने से लेकर होली खेलने की शुरुआत देवी देवताओं के पूजन और रंग लगाकर की जाती है. लड्डू गोपाल से लेकर महादेव तक पर रंग लगाने की प्रथा है. अगर आप भी होली पर महादेव की कृपा पाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि होली के इस त्योहार पर महादेव को क्या अर्पित करें कौन सा रंग लग लगाये...
आज मनाया जाएगा रंगों का त्योहार
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत आज हो चुकी है. फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च 2025 को सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर 14 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगी. ऐसे में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा.
शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें
होलिका दहन की भस्म
होली के त्योहार पर सुबह स्नान करने के बाद महादेव के शिवलिंग पर होलिका दहन से लाई गई भस्म अर्पित करनी चाहिए. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भी होली के दिन शिवलिंग पर होलिका दहन की भस्म अर्पित करता है. उसके घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. घर से नकरात्मकता दूर हो जाती है. साथ ही घर के सदस्य रोग मुक्त होते हैं.
लाल और नीले रंग का गुलाल करें अर्पित
होली के दिन महादेव की पूजा अर्चना करने के साथ ही शिवलिंग पर नीले और लाल रंग का गुलाल अर्पित करें. होली का त्योहार पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है. इसलिए इस दिन शिवलिंग पर गुलाल अर्पित करने से महादेव की कृपा प्राप्त होती है. व्यक्ति के सभी काम बन जाते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Holi 2025: होली के त्योहार पर शिवलिंग पर अर्पित करें ये चीजें, बरसेगी महादेव की कृपा