Holi Shubh Yog 2024: होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह हर साल फाल्गुन माह में कृष्ण पक्ष की पूर्णिमा तिथि को (Holi Festival 2024) मनाया जाता है. रंगों के इस त्योहार को मनाने के लोग बेहद उत्साहित होते हैं. इसे भाईचारे और आपसी प्रेम व सद्भावना का त्योहार माना जाता है. इस साल रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा. इस दिन चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है, जिसे हिंदू धर्म में कष्टकारी और अशुभ माना जाता है. वहीं 4 शुभ योग (Colorful Holi) भी बन रहे हैं. इन योग के बनने से होली का महत्व और बढ़ गया है. शास्त्रों के अनुसार, इन 4 शुभ योग कुछ ऐसे उपाय और काम हैं, जिन्हें करने से घर की नकारात्मकता से लेकर तंगी तक दूर हो जाएगी.


Holi 2024:  नवविवाहित बहू ससुराल में क्यों नहीं मनाती पहली होली, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका से है इसका संबंध


होली पर बन रहे हैं ये 4 शुभ योग Holi Shubh Yog 

होली प्रमुख रूप से दो दिन होती है. इसमें पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग वाली होली मनाई जाती है. इस बार होलिका दहन वाले दिन 4 शुभ योग बन रहे हैं. यह 24 मार्च को रहेंगे. शुभ योग में सर्वार्थ सिद्धि योग, गण्ड योग, बुधादित्य योग और रवि योग शामिल है. वहीं 25 मार्च रंग की होली पर वाशी योग, सुनफा योग, वृद्धि योग और बुधादित्य योग बन रहे हैं, जो बेहद शुभ और फलदायक होते हैं. 

होली के दिन करें ये काम, मिलेंगे शुभ परिणाम

-अगर आपको करियर से लेकर कारोबार में तरक्की नहीं मिल रही है. खूब मेहनत के बाद भी असफलता ही प्राप्त हो रही है तो होलिका दहन वाले दिन 7 गोमती चक्र लेकर शिवलिंग पर अर्पित कर दें. ऐसा करने से आपके सफलता के रास्ते में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी. 

-अगर आपको भय सताता है तो होलिकन दहन के देखते समय अपनी जेब में सूरमा या काजल की डिब्बी जरूर रखें. ऐसा करने से अज्ञात भय खत्म हो जाता है. 


Chandra Grahan 2024: होली पर चंद्र ग्रहण से इन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें, पैसा, भाग्य से लेकर सेहत पर पड़ेगा बुरा प्रभाव


-अगर घर में किसी छोटे बच्चे को बार बार नजर लग रही है तो नारियल को सिर से सात बार वारकर उसे होलिका दहन की अग्नि में डाल दें. ऐसा करने बच्चे को कभी नजर नहीं लगेगी. 

 

-होलिका दहन पर गेहूं की बाली आग में पकाएं. इसके बाद इन्हें प्रसाद के रूप में वितरण कर दें. खुद भी इसे जरूर खाएं. ऐसा करने से आरोग्य की प्राप्ति होती है. 

-होलिका दहन के दिन भूलकर भी किसी से उधार न लें. ऐसा करने से आप सालभर तक आर्थिक तंगी से परेशान रह सकते हैं. 

-होलिका दहन या रंगवाली होली पर किसी को भी भूलकर स्टील कांच के बर्तन दान न करें. इसे अशुभ माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
holi festival 2024 made 4 shubh yog on holika dahan and rang holi get happiness holi ke upay and remedies
Short Title
होली पर चंद्र ग्रहण के साथ ही बन रहे ये 4 शुभ योग, इस दिन रखें 5 चीजों का ध्यान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi Shubh Yog 2024
Date updated
Date published
Home Title

होली पर चंद्र ग्रहण के साथ ही बन रहे ये 4 शुभ योग, इस दिन रखें 5 चीजों का ध्यान

Word Count
543
Author Type
Author