Holi 2025 Zodiac Colors: हिंदू धर्म में होली का त्योहार बहुत ही खास होता है. यह हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. होली को रंगोत्सव भी कहा जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाने के साथ ही गले मिलते हैं. हर तरफ रंगों की धूम रहती है. इसमें ज्योतिष शास्त्र की भी मुख्य भूमिका होती है. इसी के अनुसार होली राशि के अनुसार, रंग का इस्तेमाल करने यानी उसी रंग से होली खेलने पर सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मेष से मीन तक की राशियों के जातकों को इस बार कौन कौन से रंगों से होली खेलनी चाहिए. उनके लिए कौन से रंग सुख समृद्धि लाने का कारक हो सकते हैं...
मेष और वृश्चिक
मेष और वृश्चिक राशि के जाताकों में एनर्जी लेवल हाई होता है. इन दोनों ही राशियों पर मंगल ग्रह की कृपा बनी हुई है. इनकी कुंडली में यह ग्रह मजबूत है. ऐसे में होली पर इन दोनों राशियेां के जातकों को लाल, नारंगी और मैरून रंग से होली खेलनी चाहिए. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
वृषभ और तुला
वृषभ और तुला राशियों के स्वामी ग्रह शुक्र हैं. शुक्र धन और ऐश्वर्य के कारक है. वृषभ और तुला राशि के जातकों को होली खेलने केे लिए हल्के नीले, स्लेटी या गुलाबी रंगों का इस्तेमाल करें. इन रंगों से होली खेलना शुभ हो सकता है. होली के इन रंगों से खेलने पर कुंडली में शुक्र मजबूत होगा.
मिथुन और कन्या
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं. इस होली पर मिथुन और कन्या राशि के जातक हरा, भूरा और ग्रे रंग से होली खेलें. इन रंगों से होली खेलने पर मिथुन और कन्या राशि वालों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
कर्क, मकर और कुंभ
कर्क राशि के स्वामि चंद्रमा और मकर व कुंभ वालों के शनिदेव हैं. ऐसे में होली कर्क राशि वाले सिल्वर या हल्के गुलाबी रंग का उपयोग करें. हर रंग वाले होली पर भूरा ग्रे, गहरे नीले रंग से होली खेलना शुभ हो सकता है.
सिंह, धनु और मीन राशि
सिंह राशि का स्वामित्व भगवान सूर्य के पास है. इसके अलावा धनु और मीन स्वामित्व गुरु के पास है. ऐसे में सिंह राशि वालों को नारंगी और पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. वहीं इन रंगों का उपयों करने से सूर्यदेव प्रसन्न होंगे. वहीं धनु और मीन राशि के जातकों पीले, नारंगी और समुद्री नीले रंग का उपयोग करना चाहिए. इन रंगों का उपयोग करके गुरू को प्रसन्न किया जा सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

होली पर अपनी राशि के अनुसार लगाएं ये रंग, जीवन में मिलेगी सुख समृद्धि और खुशहाली