Holi 2025 Narsingh Chalisa: होली का त्योहार बहुत ही विशेष होता है. यह पूजा अर्चना के साथ ही रंगों का त्योहार होता है. यह हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस साल फाल्गुन पूर्णिमा 13 मार्च 2025 को पड़ रही है. ऐसे में 13 मार्च 2025 गुरुवार के दिन होलिका की पूजा अर्चना के साथ ही रात को होलिका दहन किया जाता है. होलिका दहन के समय मनोकामना पूर्ति के लिए कई तरह के खास उपाय किये जाते हैं. होलिका दहन के दिन तंत्र शास्त्र के अनुसार, बेहद अहम माना जाता है. वहीं हम आपको ऐसी चालीसा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पाठ करने से धन- समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है. आइए पढ़ते हैं श्री नृसिंह चालीसा (Narsingh Chalisa Path) और इसके लाभ. होलिका दहन के दिन इसका पाठ करने से भक्त की मनोकामना पूर्ण हो सकती है. 

नृसिंह चालीसा (Narsingh Chalisa Path)

मास वैशाख कृतिका युत, हरण मही को भार.
शुक्ल चतुर्दशी सोम दिन, लियो नरसिंह अवतार..
धन्य तुम्हारो सिंह तनु, धन्य तुम्हारो नाम.
तुमरे सुमरन से प्रभु, पूरन हो सब काम..
नरसिंह देव में सुमरों तोहि.
धन बल विद्या दान दे मोहि..
जय-जय नरसिंह कृपाला.
करो सदा भक्तन प्रतिपाला..
विष्णु के अवतार दयाला.
महाकाल कालन को काला..
नाम अनेक तुम्हारो बखानो.
अल्प बुद्धि में ना कछु जानो..
हिरणाकुश नृप अति अभिमानी.
तेहि के भार मही अकुलानी..
हिरणाकुश कयाधू के जाये.
नाम भक्त प्रहलाद कहाये..
भक्त बना बिष्णु को दासा.
पिता कियो मारन परसाया..
अस्त्र-शस्त्र मारे भुज दण्डा.

अग्निदाह कियो प्रचंडा..
भक्त हेतु तुम लियो अवतारा.
दुष्ट-दलन हरण महिभारा..
प्रह्लाद के प्राण पियारे..
प्रगट भये फाड़कर तुम खम्भा.
देख दुष्ट-दल भये अचंभा..
खड्ग जिह्व तनु सुंदर साजा.

ऊर्ध्व केश महादृष्ट विराजा..
तप्त स्वर्ण सम बदन तुम्हारा.
को वरने तुम्हरो विस्तारा..
रूप चतुर्भुज बदन विशाला.
नख जिह्वा है अति विकराला..
स्वर्ण मुकुट बदन अति भारी.
कानन कुंडल की छवि न्यारी..
भक्त प्रहलाद को तुमने उबारा.
हिरणा कुश खल क्षण मह मारा..
ब्रह्मा, बिष्णु तुम्हें नित ध्यावे.
इंद्र-महेश सदा मन लावे..
वेद-पुराण तुम्हरो यश गावे.
शेष शारदा पारन पावे..
जो नर धरो तुम्हरो ध्याना.
ताको होय सदा कल्याना..
त्राहि-त्राहि प्रभु दु:ख निवारो.
भव बंधन प्रभु आप ही टारो..

नित्य जपे जो नाम तिहारा
दु:ख-व्याधि हो निस्तारा..
संतानहीन जो जाप कराये.
मन इच्छित सो नर सुनाये..
बंध्या नारी सुसंतान को पावे.

नर दरिद्र धनी होई जावे..
जो नरसिंह का जाप करावे.
ताहि विपत्ति सपने नहीं आवे..
जो कामना करे मन माही
सब निश्चय सो सिद्ध हुई जाही..
जीवन मैं जो कछु संकट होई.
निश्चय नरसिंह सुमरे सोई..
रोग ग्रसित जो ध्यावे कोई.
ताकि काया कंचन होई..
डाकिनी-शाकिनी प्रेत-बेताला.

ग्रह-व्याधि अरु यम विकराला..
प्रेत-पिशाच सबे भय खाए.
यम के दूत निकट नहीं आवे..
सुमर नाम व्याधि सब भागे.
रोग-शोक कबहूं नहीं लागे..
जाको नजर दोष हो भाई.
सो नरसिंह चालीसा गाई..
हटे नजर होवे कल्याना.
बचन सत्य साखी भगवाना..
जो नर ध्यान तुम्हारो लावे.
सो नर मन वांछित फल पावे..
बनवाए जो मंदिर ज्ञानी.
हो जावे वह नर जग मानी..
नित-प्रति पाठ करे इक बारा.
सो नर रहे तुम्हारा प्यारा..
नरसिंह चालीसा जो जन गावे.
दु:ख-दरिद्र ताके निकट न आवे..
चालीसा जो नर पढ़े-पढ़ावे
सो नर जग में सब कुछ पावे..

यह श्री नरसिंह चालीसा
पढ़े रंक होवे अवनीसा..
जो ध्यावे सो नर सुख पावे.
तोही विमुख बहु दु:ख उठावे..

‘शिवस्वरूप है शरण तुम्हारी
हरो नाथ सब विपत्ति हमारी’..
चारों युग गायें तेरी महिमा अपरंपार.
निज भक्तनु के प्राण हित लियो जगत अवतार..
नरसिंह चालीसा जो पढ़े प्रेम मगन शत बार.
उस घर आनंद रहे वैभव बढ़े अपार..

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
holi 2025 narsingh chalisa path and upay fayde holi dahan 2025 day chanting narsingh chalisa path increase health wealth and prosperity in life
Short Title
होली के दिन करें इस चालीसा का पाठ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi 2025 Narsingh Chalisa Path
Date updated
Date published
Home Title

होली के दिन करें इस चालीसा का पाठ, करियर से लेकर कारोबार तक की पूर्ण हो जाएगी हर मनोकामना

Word Count
612
Author Type
Author