Holi 2025 Lunar Eclipse Effects: होली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन पूरे देश में रंगों की धूम देखने को मिलती है. यही वजह है कि इसे रंगोत्सव भी कहा जाता है. होली पर सभी एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलकर बधाई देते हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन इस होली पर चंद्र ग्रहण का साया है. यानी होली के दिन ही चंद्र ग्रहण पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण को अशुभ माना जाता है. इसका प्रभाव सभी ग्रह नक्षत्रों के साथ राशियों पर पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्र ग्रहण के साथ ही भद्रा का साया कुछ राशियों के जातकों के लिए शुभ तो कई के लिए अशुभ साबित हो सकता है. इन राशियों के जातकों को यह परेशानी में डाल सकता है. इनके लिए यह समय मुश्किल भर हो सकता है. इससे बचने के लिए इन राशियों के जातकों को जीवन में बहुत सावधानी बरतनी होगी. आइए जानते हैं कौन सी वे राशियां, जिन्हें बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
इस दिन है होली
इस साल होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 13 मार्च 2025 को भद्रा का साया सुबह 10 बजकर 35 मिनट से शुरू होकर रात 11 बजकर 26 मिनट तक रहेगा. इसके बाद 14 मार्च को होली का त्योहार रहेगा. होली वाले दिन चंद्र ग्रहण पड़ेगा. हालांकि यह भारत में देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन ज्योतिषाचार्य की मानें तो इसका प्रभाव इन 4 राशियों पर पड़ सकता है.
मिथुन राशि
होली पर लगने वाले चंद्रग्रहण से मिथुन राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान ग्रहों की चाल के बीच मिथुन वलोां को धन, संपत्ति और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. फिजूल खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. पारिवार में समास्याएं रहेंगी. परिवार के किसी सदस्य से विवाद भी हो सकता है.
वृश्चिक राशि
होली पर लगने वाला चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भारी पड़ सकता है. इस समय में भूलकर भी नहीं व्यापार शुरू न करें. साथ ही पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतें. व्यापार में हानि होने के प्रबल होने की संभावना बनी हुई है. इस समय जल्दबाजी में कोई भी फैसला न लें. परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के करियर पर चंद्र ग्रहण का अशुभ प्रभाव पड़ सकता है. इस समय में करियर संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारियों और सहकर्मियों से तालमेल बैठाने में मुश्किल हो सकती है. आय में कमी का सामना करना पड़ेगा. मानसिक तनाव में रहेंगे.
मीन राशि
होली पर चंद्र ग्रहण के प्रभाव से मीन राशि के जातकों को पैसों की तंगी झेलनी पड़ सकती है. धन की बचत करने में मुश्किलें आएंगी. कोई न कोई फिजूल खर्च सामने आ जाएगा. नौकरी पेशा जातकों पर काम का बोझ बढ़ सकता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इस होली पर पड़ेगा चंद्र ग्रहण, इन 4 राशियों के जातकों को उठाना पड़ सकता है नुकसान