Holi 2025: होली का त्योहार आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन बाकी रह गये हैं. इस त्योहार के आने से पहले लोगों में काफी उत्साह होता है. यह सिर्फ रंग ही नहीं, खुशियां, मेलजौल और समृद्धि बढ़ाने वाला त्योहार है. होली हिंदू धर्म के बड़े ही महत्वपूर्ण और बड़े त्योहारों में से एक है. इस बार होली 14 मार्च 2025 को पड़ रही हे. इसे पहले लोगों ने घरों में मिठाई बनाना शुरू कर दिया है. ऐसे में मिठाईयों के साथ ही होली से पहले घर में इन 5 चीजों को लाना बेहद शुभ होता है. ज्योतिष की मानें तो होली के त्योहार से पूर्व इन 5 चीजों को घर लाने से मां लक्ष्मी का वास होता है. सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है और रोग दोष से छुटकारा मिलता है. 

ज्योतिष की मानें तो होली से पहले इन 5 वस्तुओं को घर लाने से जातक की किस्मत चमक सकती है. घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. अगर आप भी किसी समस्या या आर्थिंक तंगी से परेशान हैं तो इन 5 चीजों को घर में लाकर स्थापित कर दें. आइए जानते हैं कौन सी ये 5 चीजें और इनका प्रभाव...

होली से पहले घर ले आएं ये चीजें 

श्री यंत्र

घर में सुख समृद्धि को बढ़ाने के लिए श्री यंत्र को स्थापित करें. यह बेहद प्रभावशाली माना जाता है. होली के दिन घर के मंदिर में श्रीयंत्र स्थापित करने व्यक्ति के दिन बदल जाते हैं. इसे उत्तर-पूर्व दिशा में स्थापित करना चाहिए. इसके साथ ही श्रीयंत्र की नियमित रूप से पूजा अर्चना करनी चाहिए. मान्यता है कि इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में बरकत बनी रहती है. घर में मां लक्ष्मी का पहरा रहता है.

कमल गट्ट की माला

अगर आप आर्थिंक तंगी झेल रहे हैं या घर में किसी तरह का वास्तुदोष है तो होली से पहले घर के अंदर कमल गट्ट की माला लेकर आ जाये. यह मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. इस माला को घर में रखना ही बेहद शुभ माना जाता है. इसे मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने रखें. साथ विधिवत इसकी पूजा अर्चना करें. मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति और धन की वृद्धि होती है.

चांदी का कछुआ

वास्तु में चांदी, तांबे और क्रिस्टल के कछुएं का बड़ा महत्व है. यह सुख समृद्धि का विस्तार करता है. इसका प्रतीक माना जाता है. इसे होली के दिन पानी से भरे कटोरे में रखकर उत्तर दिशा में स्थापित करें. ऐसा करने से न सिर्फ धन लाभ होता है बल्कि घर में सकारात्मक ऊर्जा भी बनी रहती है.

हल्दी की गांठ और पीला कपड़ा

हल्दी को खानपान से पूजा अर्चना और हर शुभ कार्य की शुरुआत में इस्तेमाल किया जाता है. हल्दी मां लक्ष्मी की प्रिय और प्रतीक मानी जाती है. इससे धन आकर्षित होता है. ऐसे में होली से पहले घर के अंदर हल्दी की गांठ ले आएं. इसे पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या पूजा स्थल पर रख दें. ऐसा करने से घर में बरकत बढ़ती है. आर्थिक तंगी दूर होती है. 

चांदी का सिक्का या लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा

धन की देवी मां लक्ष्मी और विघ्नहर्ता गणेश की प्रतिमा या चांदी का सिक्का घर में रखना बेहद शुभ होता है. इसे पूजा स्थल या तिजोरी में स्थापित करें और होली पर विधिवत पूजा करें. मान्यता है कि ऐसा करने से करियर में सफलता मिलती है और आर्थिंक तंगी दूर होती है. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
holi 2025 bring these 5 things on holi festival get blessings maa lakshmi prosperity success and wealth
Short Title
होली से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें, जीवन भर पैसों से भरी रहेगी तिजोरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Holi 2025
Date updated
Date published
Home Title

होली से पहले घर ले आएं ये 5 चीजें, जीवन भर पैसों से भरी रहेगी तिजोरी

Word Count
608
Author Type
Author