डीएनए हिंदी: होली का त्योहार आने में अब कुछ ही दिन बाकी है. रंगों के यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतिक भी माना जाता है. रंग होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इसकी दोपहर के साथ ही दहन के समय पूजा की जाती है. अगर आप कर्ज से लेकर दरिद्रता से परेशान हैं तो होली की रात ज्योतिष के कुछ उपायों को कर इनसे मुक्ति पा सकते हैं. जानते हैं सफलता दिलाने वाले उपाय...
कर्ज से मुक्ति के लिए अपनाएं ये उपाय
कर्ज से परेशान हैं और इसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन नृसिंह स्त्रोत का पाठ करें. इसके साथ ही होलिका दहन के समय अग्नि में एक नारयिल डाल दें. इसे घर में पैसा आने लगेगा. साथ ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी.
वैवाहिक जीवन के कष्टों को निवारक उपाय
अगर वैवाहिक जीवन दुख और कलह से भरा हुआ है तो होली का यह उपाय लाभकारी हो सकता है. होली के दिन उत्तर दिशा में एक आसन पर सफेद कपड़ा डालें. उस पर दाल, साबुत चावल, अनाज रखकर नवग्रह यंत्र स्थापित करें. इसके बाद तिलक और घी का दीपक जलाकर कामदेव और रति की पूजा करें. इससे आपके वैवाहिक जीवन में चल रहे कलह और दुख खत्म हो जाएंगे.
घर से नकारात्मक शक्तियां भी हो जाएंगी बाहर
घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बना हुआ है. इसे छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन की राख का उपाय करें. होलिका दहन की राख को घर के चारों और छिड़क दें. साथ जलते उपले से घर के सभी हिस्सों में धुनी दें. इस उपाय से घर में मौजूद सभी नकारात्मक शक्तियां व भूत बांधा भाग जाएगी.
इस उपाय से मिल सकता है धन लाभ
घर में पैसे के न आने से परेशान हैं. कोई काम नहीं चल रहा है तो होली की रात 12 बजे मंदिर में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे देसी घी का दीपक जलाकर सात परिक्रमा लगाएं. इस दौरान मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु जी का मन मन में जाप करें. इसे घर में धन आवक शुरू हो जाएगा. आर्थिक स्थितियों में सुधार होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
कर्ज और कलेश से हैं परेशान तो होली की रात करें ये काम, हर कामना होगी पूरी