Char Dham Yatra: हिंदू धर्म में वैसे कई तीर्थ स्थल और मंदिर हैं. सभी का अलग अलग महत्व है, लेकिन इन सभी में 4 ऐसे पवित्र धाम हैं, जिन्हें चार धामों के रूप में बताया गया है. इन चार धामों की यात्रा का बड़ा महत्व है. ये चारों धाम भारत में ही स्थित हैं. इनमें बद्रीनाथ, द्वारका, पुरी और रामेश्वरम शामिल हैं. मान्यता है कि इन चार धामों की यात्रा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. चारों धाम देश की अलग अलग 4 दिशाओं में स्थित है. आइए जानते हैं कौन सा धार्मिंक स्थल कहां पर स्थित है.
भारत के चार धाम देश की 4 दिशाओं में स्थित हैं. इन तीर्थों का बड़ा महत्व है. इनमें एक उत्तर में बद्रीनाथ, दक्षिण में रामेश्वरम, तीसरा पूर्व में पुरी और चौथा धाम पश्चिम में द्वारका है.
बद्रीनाथ मंदिर
उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ मंदिर स्थित है. यह अलकनंदा नदी के तट पर स्थित महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है. बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु जी को समर्पित है. मान्यता है कि भगवान विष्णुजी ने नारायण रूप में सतयुग में तपस्या की थी. इस मंदिर में भगवान बद्रीनाथ जी की शालिग्राम पत्थर की स्वयम्भू मूर्ति की पूजा की जाती है.
पुरी जगन्नाथ धाम
पुरी जगन्नाथ धाम चारों धामों में से एक है. यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. पुरी ओडिशा राज्य में स्थित है. पुरी में जगन्नाथ जी का प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर है. यह मंदिर भगवान विष्णु के 8वें अवतार श्रीकृष्ण को समर्पित है. यहां भगवान जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विराजते हैं.
द्वारका धाम
भारत के गुजरात में द्वारका धाम स्थित है. द्वारका गोमती नदी और अरब सागर के किनारे बसा हुआ है. द्वारकाधी मंदिर है. यह भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित है. धार्मिंक मान्यता के अनुसार, द्वापर युग के दौरान द्वारकाधीश मंदिर के स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण का निवास स्थाल था.
रामेश्वरम धाम
रामेश्वरम धाम हिंदूओं का एक पवित्र तीर्थ स्थल है. यह 4 धामों से एक है. रामेश्वरम तमिलनाडु में स्थित है. रामेश्वरम भगवान शिव को समर्पित है. यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है. रामेश्वरम में ही भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पहले पत्थर का सेतु बनवाया था.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
हिंदुओं के कौन से हैं 4 धाम, यहां दर्शन करने से पूर्ण हो जाती है भक्तों की हर मनोकामना