डीएनए हिंदी: गरीबों और जरूरतमंद लोगों को दान देना बहुत ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, गरीबों और दान का विशेष (Daan Ka Mahatva) महत्व होता है. दान करने से न सिर्फ व्यक्ति को पुण्य मिलता है बल्कि उसके सभी पाप भी कट जाते हैं. अगर आप भी दान करके पुण्य कमाना चाहते हैं तो आपको ब्राह्माण, गरीब और जरूरतमंद लोगों को दान (Daan) करना चाहिए.
हालांकि दान करने से संबंधित कई नियम भी हैं दान करने से पहले इन नियमों को जान लेना बहुत जरूरी है. शास्त्रों (Shastra) के अनुसार, कई ऐसी भी चीजे हैं जिनका दान करना अशुभ माना जाता है. इन चीजों का दान आपको पुण्य का भागीदार नहीं बल्कि कंगाल बना सकता है.आज हम आपको शास्त्रों में वर्णित दान के नियमों (Daan Ke Niyam) और ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे जिनका दान करना अशुभ माना जाता है.
दान के समय इन नियमों का करें पालन (Daan Ke Niyam)
- दान करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को ही दान कर रहे हैं. दान करने का लाभ तभी होता है जब आप किसी गरीब और जरूरतमंद की मदद करें.
- आपको अपनी ईमानदारी और मेहनत की कमाई के दसवें हिस्से का दान करना चाहिए. ऐसा करने से न सिर्फ आपको पुण्य मिलेगा बल्कि आपकी बरकत भी बनी रहेगी.
- दान हमेशा निस्वार्थ भाव से खुश होकर करना चाहिए. द्वेश और दुख के साथ किए गए दान से कोई भी लाभ नहीं होता है.
- दान हमेशा इज्जत और श्रद्धाभाव से करना चाहिए. दान करते समय वस्तु को हाथ से ही दान करें कभी भी फेंक कर या रखकर दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें - Lohri 2023: इस दिन होगी लोहड़ी, जान लें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और दुल्ला-भट्टी की कहानी
भूलकर भी इन चीजों का न करें दान
आपको कोई भी चीज दान करने के लिए दान के नियमों का पालन करना चाहिए और शास्त्रों में बताई गई इन चीजों का गलती से भी दान नहीं करना चाहिए.
झाड़ू का दान
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में अगर आप झाड़ू का दान करते हैं तो आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए.
बर्तन का दान
कभी भी प्लास्टिक, स्टील, एलुमिनियम और कांच के बर्तन का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है. इससे आपको नौकरी या व्यापार में मंदी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पवित्र धातु जैसे - पीतल, चांंदी और तांबे के बर्तन का दान शुभ माना जाता है.
यह भी पढ़ें - Ketu Bad Effects: नए साल में केतु का होगा बुरा प्रभाव, शुरू कर दें आज से ही ये उपाय
बासी भोजन का दान
भोजन का दान करना सबसे ज्यादा शुभ होता है. हालांकि बासी और जूठा खाना किसी को दान करना अशुभ होता है. ऐसा करने से घर के लोग हमेशा बीमार रहते हैं.
तेल का दान
सरसों और तिल के तेल का दान करना शुभ होता है. तेल का दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. हालांकि कभी भी इस्तेमाल किए तेल का दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव नाराज हो सकते हैं. अगर आप शनिवार के दिन तेल का दान करें तो ये शुभ होगा लेकिन इसके अलावा किसी दिन तेल का दान बिलकुल न करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Daan Niyam: इन 5 चीजों को देने से पहले जान लें दान के नियम, वरना हो जाएंगे कंगाल