ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ जा रहा है. पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल से लगातार भारत में सीमावर्ती इलाकों में हमला कर रहा है. ऐसी स्थिति को देखते हुए शनिवार को एजेंसियों ने उत्तराखंड के चारधाम यात्रा की सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा को बंद कर दिया था. इसके अलावा होटल बुकिंग की कैंसिल करने के आदेश जारी किये गये थे, लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा में होटल से लेकर हेलीकॉप्टर सेवा को फिर से सुचारू करने का आदेश दिया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि "प्रदेश में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है. अब तक 4 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी पूरी तरह से संचालित हैं. आपसे निवेदन है कि किसी भी प्रकार की अफ़वाह पर ध्यान न दें. प्रदेश सरकार आपके यात्रा अनुभव को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है.
किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1364 और 0135-1364 पर कॉल कर सकते हैं. इसके लिए शासन प्रशासन की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

चारधाम यात्रा में केदारनाथ और बद्रीनाथ पर फिर शुरू हुई हेलीकॉप्टर सेवा, हेल्पलाइन नंबर किया जारी