डीएनए हिंदी (Hartalika Teej 2022) इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त को मनाया जा रहा है. भादो महीने के शुक्ल पक्ष के तीसरे दिन मनाए जाने की वजह से इसे तीज का नाम दिया जाता है. इस दिन शादी-शुदा महिलाएं उपवास रखती हैं. कहा जाता है कि महिलाएं अपने जीवनसाथियों के जीवन की बेहतरी के लिए यह व्रत रखती हैं. इस बार तीज की पूजा की तिथि एकदम नियत है साथ ही पूजा मुहूर्त सुबह 6:05 से लेकर सुबह 8:38 तक और शाम में 6:33 से लेकर 8: 51तक तय है. दृक पंचांग के मुताबिक़ तृतीया तिथि 29 अगस्त को 3:20 दोपहर से 30 अगस्त को 3:33 बजे दोपहर तक रहेगा. अमृत काल मुहूर्त शाम 05:38 बजे से 07:17 तक और गोधूलि मुहूर्त शाम 06:07 बजे से 06:31 तक है. संध्या मुहूर्त: शाम 06:19 से 07:27 तक रखा गया है जबकि निशिथ मुहूर्त रात्रि 11:36 से 12:21 तक रहेगा.
Hartalika Teej को इन जगहों पर मनाया जाता है
भादो के महीने में मनाए जाने वाले इस तीज व्रत को मुख्यतः बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड इलाके में मनाया जाता है. इन इलाकों को पूर्वांचल कहा जाता है. हरतालिका तीज को पूर्वांचल में बेहद जोश-खरोश से मनाया जाता है.
हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) की व्रत कथा में शिव, पार्वती की कहानी का विशेष उल्लेख किया जाता है. इस कथा के अनुसार देवी पार्वती को शिव जी से प्रेम था. उन्होंने शिव जी को अपना पति मान लिया था. उन्हें पाने के लिए उन्होंने घोर तपस्या शुरू की जिससे उनके पिता राजा हिमाचल बड़े चिंतित हो गए. उन्होंने पार्वती की शादी कहीं और करवाने की कोशिश की. पार्वती इस पर नाराज़ होकर जंगल चली गयीं और उन्होंने शिव की खातिर निर्जला व्रत किया. उस निर्जला व्रत को तीज के तौर पर मनाया जाता है.
Ganesh Chaturthi 2022: कैसे हुआ था भगवान गणपति का जन्म, जानिए ये रोचक कथा
हरतालिका तीज में लगने वाली सामग्री
हरतालिका तीज (Hartalika Teej 2022) की पूजा शिव, पार्वती और गणेश की मिट्टी से प्रतिमा बनाकर पूजा की जाती है. पार्वती का सोलहों शृंगार से पूजा की जाती है. इन सोलहों शृंगार में सिन्दूर, बिंदिया, मेंहदी और कुमकुम से पूजा होती है. साथ में पीला कपडा, रोली, केले के पत्ते, दूर्वा, कलश, अक्षत , घी और कपूर को ही पूजा में शामिल किया जाता है. शाम में पूजा के बाद के सुबह आरती की जाती है और सुबह आरती के बाद पार्वती की पूजा की जाती है और व्रत खत्म किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Hartalika Teej 2022 : भादो का यह तीज मनाया जाता है देश के इन हिस्सों में, जानिए पूजा तिथि और शुभ मुहूर्त