Jitiya Vrat 2024 Wishes In Hindi: जितिया व्रत के मौके पर महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं. यह व्रत संतान की लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना के लिए रखा जाता है. यह व्रत जिउतिया, जीवित्पुत्रिका, जीमूतवाहन जैसे कई नामों से जाना जाता है. इस साल 25 सितंबर को जितिया व्रत रखा जाएगा. आप इस शुभ मौके पर एक-दूसरे को शुभकामनाएं (Happy Jitiya Vrat 2024) देकर त्योहार को सेलिब्रेट कर सकते हैं. आप यहां से शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
जितिया व्रत पर यहां से भेजें शुभकामनाएं (Jitiya Vrat Ki Shubhkamnaye)
बच्चों को मिले सेहत
संतान को मिले लंबी उम्र
बच्चों को मिले खुशियां अपार
मुबारक हो जितिया का त्यौहार
Happy Jitiya Vrat 2024
तुम सलामत रहो, ये हैं मां की अरदास
तुम्हें भी करनी होगी पूरी मां की आस
बढ़ते जाना आगे, प्रगति पथ पर
शर्मिंदा न करना, किसी भी कीमत पर
देश के आना काम, यही है मां का पैगाम
Happy Jitiya Vrat 2024
लम्बी आयु हो तुम्हारी
परिवार का बढ़ाओ हमेशा मान
मां ने तुम्हारी रखा है व्रत
अपने कुल का तुम करो गुणगान
Happy Jitiya Vrat 2024
आपके व्रत का तप रंग लाए,
भगवान आप पर आशीर्वाद बरसाएं
आप के घर पर खुशहाली आए
Happy Jitiya Vrat 2024
Jitiya Vrat 2024: कल कितने बजे है जितिया व्रत पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें विधि से लेकर पारण तक का समय
आज जितिया का पावन दिन है आया
मां ने रखा है लाडले के लिए निर्जला व्रत
लंबी हो उम्र उसकी, रहे खुशहाल और निरोग
यही कामना करतीं मां हर वर्ष
Happy Jitiya Vrat 2024
संतान को मिले लंबी उम्र,
बच्चों को मिले खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको जितिया का त्यौहार
Happy Jitiya Vrat 2024
चिराग हो तुम घर का
राग हो तुम मन का
रहो सलामत युगों युगों तक
फैलाओ यश कीर्ति
जितिया व्रत पर आप सबको बधाई
Happy Jitiya Vrat 2024
मुबारक हो जितिया का त्यौहार
जीवन में आएं खुशियां अपार
जितिया व्रत की बहुत बधाई
Happy Jitiya Vrat 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जितिया व्रत पर इन शुभकामनाओं के साथ अपनों को दें बधाई, पूरी होगी संतान की दीर्घायु की कामना