Ganesh Chaturthi 2024 Wishes In Hindi: भगवान गणेश जी की पूजा की सर्वप्रथम की जाती है. भगवान शिव और गौरी पुत्र गणेश का जन्मोत्सव भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है. इसे गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है. इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी के मौके पर आप यहां से शानदार मैसेज भेज अपने प्रियजनों को बधाई दे सकते हैं. यहां पर सभी शानदार शुभकामान संदेश हैं.
गणेश चतुर्थी पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है
Happy Ganesh Chaturthi 2024
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफल मिले
जीवन में न आए कोई गम
Happy Ganesh Chaturthi 2024
नए कार्य की शुरुवात अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणेश चतुर्थी पर गणपति चालीसा का करें पाठ, जीवन के सभी विघन्न हरकर सुख समृद्धि देंगे भगवान
एक, दो, तीन, चार,
गणपति की जय जयकार,
पांच, छः, सात, आठ,
गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ति मोरया
Happy Ganesh Chaturthi 2024
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणपति के नाम से विघ्न बाधा टल जाते हैं
जो कोई प्यार से पुकारे उसके ही हो जाते हैं
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गौरी पुत्र गणेश जी भगवान,
हमेशा बरसाते रहे शुभ-लाभ,
नित दिन गजानंद प्रताप बढ़ता रहे,
सृष्टि को हर लीजिए, न रहे कोई दुःख
Happy Ganesh Chaturthi 2024
गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा
Happy Ganesh Chaturthi 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी....' यहां से शानदार मैसेज भेज सबको दें गणेश चतुर्थी की बधाई