Dussehra 2024 Wishes In Hindi: इस साल दशहरे का पर्व 12 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है. दशहरे के दिन भगवान राम ने रावण का वध कर लंका पर विजय हासिल की थी. दशहरा को विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है. आप विजयादशमी के अवसर पर यहां से अपने प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं.
दशहरे पर यहां से भेजें विशेज
अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बुरे पर अच्छे की जय जयकार,
यही है दशहरा का त्योहार
Happy Dussehra 2024
कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया
प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया
हरदम धन धान्य रहे आपका अंगना
विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना
Happy Dussehra 2024
अत्याचार पर सदाचार की विजय,
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय,
और अज्ञान पर ज्ञान की विजय
Happy Dussehra 2024
रावण दहन देखने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 5 जगहें, यहां लगा है शानदार दशहरा मेला
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीदों की आस,
दशहरे पर हो आपके दुखों का हो नाश
Happy Dussehra 2024
काल कोई भी हो हर काल की यही रीत होगी,
हमेशा अच्छाई की बुराई पर जीत होगी
Happy Dussehra 2024
दशहरा एक उम्मीद जगाता है,
बुराई के अंत की याद दिलाता है,
जो चलता है सत्य की राह पर,
वो विजय का प्रतीक बन जाता हैं
Happy Dussehra 2024
आपके जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूं हैप्पी दशहरा
Happy Dussehra 2024
बुराई रूपी रावण का सर्वनाश हो
सभी के मन में श्रीराम का वास हो
Happy Dussehra 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है दशहरा, विजयादशमी पर यहां से भेजें प्रियजनों को शुभकामना संदेश