Dhanteras 2024 Wishes In Hindi: इस साल धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. धनतेरस पर माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और धन्वतंरि जी की पूजा की जाती है. इस पर्व पर सोना-चांदी से लेकर झाड़ू और बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है. आप धनतेरस के मौके पर अपने प्रियजनों को मैसेज के माध्यम से बधाई दे सकते हैं. आप यहां से मैसेज भेज सकते हैं. हम आपके लिए चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं.
धनतेरस पर यहां से भेजें बधाई संदेश
दीप जलें तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों
Happy Dhanteras 2024
जीवन में आपके खुशियां बेशुमार हों,
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो,
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो
Happy Dhanteras 2024
सोने की चमक और चांदी की चकाचौंध,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की मोहक धूप
सपनों की ताबीर हो साकार,
आपकी जिंदगी में हो हर दिन प्यार
Happy Dhanteras 2024
धनतेरस का वैभव हो आपके संग,
हर दिन महके जैसे बहार का रंग,
धन्वंतरि का आशीष हो हमेशा आपके संग,
सुख, समृद्धि हो सदा आपके संग
Happy Dhanteras 2024
धनतेरस की बधाई हो आपको मेरे प्यारे,
सपनों में सजे हर खुशियों के नजारे
सोने-चांदी की चमक से हो जीवन आलोकित,
आपकी हर राह हो खुशियों से भरी और सुगमित
Happy Dhanteras 2024
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो
Happy Dhanteras 2024
धनतेरस का प्यारा त्योहार
जीवन में आपके लाए खुशियां अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामनाएं हो आपकी स्वीकार
Happy Dhanteras 2024
सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर
Happy Dhanteras 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
धनतेरस पर प्रियजनों को यहां से भेजें शानदार मैसेज, खास अंदाज में दें बधाई